एक घंटे की बारिश से शहर हुआ ‘जलमग्न’, घर और दुकानों में भरा पानी….
एक घंटे की बारिश से शहर हुआ ‘जलमग्न’, घर और दुकानों में भरा पानी….
लवजीत शर्मा:-लक्सर! सोमवार दोपहर 3.45 बजे से जोरदार बारिश शुरू हुई। कुल एक घंटे की बारिश में पूरे शहर में जलभराव हो गया। सड़कें, गलियां, बाजारों के अलावा घरों-दुकानों के अंदर तक पानी भर गया। कई इलाकों से शाम तक पानी निकल पाया। इससे पालिका के नाला सफाई कार्य की पोल खुल गई। वही देहात क्षेत्रों में भी जमकर पानी बरसा और लोगों को गर्मी से राहत के साथ ही जलभराव, कीचड़ जैसी समस्या से भी जूझना पड़ा।
सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। दोपहर 3.45 के लगभग बड़ी-बड़ी बूंदों के साथ बरसात शुरू हो गई। चंद मिनटों में झमाझम बारिश होने लगी। सड़कों पर निकलने वाले लोग जहां के तहां ठहर गए। आधे घंटे बारिश के बाद शहर की सूरत बदल गई। मेन बाजार, सब्जी मंडी, रेलवे कॉलोनी, सिमली, लक्सरी गांव, केहडा गांव, सोसायटी रोड, केशव नगर, शिवपुरी, आदर्श नगर, लोको कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, हरिद्वार रोड, गोवर्धनपुर रोड तथा बालावाली रोड आदि में जलभराव हो गया। केशव नगर में नाला चोक होने की वजह से पानी गली तक भर गया। पता ही नहीं लग रहा था कि गली कहां है और नाला कहां, इसी तरह का हाल हरिद्वार रोड पर भी देखने को मिला,
:-क्या कहते हैं नगरपालिका ईओ
—————————————-
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि बरसात से पहले नालों की सफाई करवा दी गई थी लेकिन उसके बाद भी नालों में गंदगी भर गई है जिसको बरसात के बाद साफ कराया जाएगा।