हरिद्वार

आढ़तियों ने तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज को सौंपी गई फल-सब्जी विक्रेता संगठन की कमान, सर्वसम्मति से चुना गए अध्यक्ष..

ज्वालापुर मंडी समिति व्यापारियों ने जताया विश्वास, नए नेतृत्व से आढ़तियों में जागा आत्मविश्वास..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देवभूमि फल-सब्जी विक्रेता एसोसिएशन को अब नया नेतृत्व मिल गया है। ज्वालापुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में रविवार को आयोजित एक आमसभा में तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज को संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया। बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए इस फैसले का मंडी में मौजूद सैकड़ों व्यापारियों ने स्वागत किया और एक स्वर में समर्थन जताया।

सभा की अध्यक्षता कर रहे संगठन के महामंत्री कालू हसन ने निवर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र सिंह माटा की ओर से स्वास्थ्य कारणों के चलते पदमुक्ति की जानकारी देते हुए नए अध्यक्ष के चयन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि संगठन को इस समय एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है, जो व्यापारियों की समस्याओं को समझे और मंडी प्रशासन से समन्वय बनाकर समाधान की दिशा में काम करे। उन्होंने राम विशाल दास जी महाराज के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई। सभा में मौजूद सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर महाराज के नाम पर सहमति जताई। इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र सिंह माटा ने राम विशाल दास जी महाराज को अंगवस्त्र भेंट कर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।
————————————–
समर्पण और सेवा के साथ करूंगा कार्य: महाराज…..अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने संबोधन में राम विशाल दास महाराज ने व्यापारियों का आभार जताते हुए कहा, “यह पद मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं किसानों, व्यापारियों, आढ़तियों और मंडी प्रशासन के बीच सेतु बनकर कार्य करूंगा। व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हर मंच पर आवाज उठाई जाएगी और समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। ”उन्होंने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मंडी सचिव लवकेश गिरी से भेंट कर व्यापारी वर्ग की समस्याएं एवं सुझाव उनके समक्ष प्रस्तुत करेगा।
————————————–
इन प्रमुख व्यापारियों की रही उपस्थिति….बैठक में हाजी यूनुस मंसूरी, किशन कुमार माटा, मुस्तफा ख़्वाजा, सीमा वीर, संतोष कुमार, राजू सहगल, राजीव चौहान, चाँद मन्सूरी, विक्की, विकास चौधरी, अनुज चौहान, रिंकू अग्रवाल, मनीष ढींगरा, विजय टुटेजा, हाजी मिरु, मुनीर अंसारी, मुन्ना अंसारी, पंडित त्रिपुरारी लाल, निशु माटा, शकील मंसूरी, आकिब मंसूरी, सैफ मंसूरी, आफताब सैफी, नौशाद मंसूरी, शाहनवाज मंसूरी, दीपक चौहान, प्रमोद चौहान, मांगा चौहान, दिलशाद मन्सूरी, श्याम सुंदर, बिल्ला, आज़ाद अंसारी, अंकित आलू वाले, वसीम मलिक, गौरव, नवाब अंसारी सहित सैकड़ों आढ़ती और व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन में नए जोश और ऊर्जा के साथ एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया और विश्वास जताया कि राम विशाल दास महाराज के नेतृत्व में एसोसिएशन नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!