
शराब के नशे में लगाई गंगा पार करने की शर्त… डूबा युवक…..
: एक बार कर ली थी पार, दोबारा कर रहा था प्रयास
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: शर्त लगाकर शराब के नशे में गंगा पार कर रहा एक युवक डूब गया। युवक ने एक बार तो गंगा पार कर ली, दोबारा फिर उसने प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली और बीच मझदार में जाकर वह डूब गया। जल पुलिस गोताखोर तलाश में जुटे हुए हैं।
बृहस्पितवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी 32 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ बन्नी ने शराब सेवन किया हुआ था। बन्नी पिछले कई सालों से सीसीआर टावर के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी पीपलनगरी में रह रहा था। शाम के समय गंगा पार करने के लेकर शर्त लगी हुई थी। शराब के नशे में ललताराव पुल के पास से गंगा पार करनी शुरू कर दी। सुरेंद्र ने एक बार तो गंगा पार कर ली और दोबारा से दूसरे किनारे पर वापस जाने लगा। इस दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।