
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: एक महिला दारोगा ने एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और दुष्कर्म करता रहा, इसके बाद उससे दूरी बना ली। ऐसा बताया गया है कि दोनों के बीच एक डेढ़ साल से दोस्ती थी। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने मुकदमे की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसपी देहात को सौंपी है।
कुछ समय पहले हुआ था तबादला…..
महिला दारोगा का कुछ समय पहले पर्वतीय जिले में तबादला हुआ था। कुछ समय ड्यूटी करने के बाद महिला ने निजी परेशानी बताते हुए उसका तबादला मैदानी जिले में कराने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग ने उसे देहरादून के एक शाखा में संबद्ध कर दिया। अब महिला दारोगा ने अपने साथ तैनात रहे सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे घुमाने के बहाने अलग-अलग होटलों में ले कर गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही असलम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि महिला दारोगा की सिपाही के साथ पिछले एक-डेढ़ साल से दोस्ती थी। पुलिस ने आरोपी सिपाही को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है, वहीं जल्द ही शिकायतकर्ता महिला दारोगा के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।
—————————————पीड़िता का कहना है कि इस वारदात के बाद वो काफी डर गई थी और सात दिन की छुट्टी लेकर घर जाना चाहती थी, लेकिन डर के कारण वो घर भी नहीं जा पाई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे डर था कि यदि उसने किसी को कुछ कहा तो उसे ही गलत कहा जाएगा, क्योंकि होटल का कमरा उसी ने बुक कराया था।
—————————————इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि महिला दारोगा ने एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर आरोपित सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
महिला विवेचक को विवेचना सौंपी गई है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। वहीं मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के लिए अप्लीकेशन दी है। बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पूरे केस में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी एसपी देहात को सौंपी गई है।