बिजली कटौती से बेहाल हुआ हरिद्वार का देहात क्षेत्र, फुरकान और अनुपमा ने लिखे पत्र..
हरिद्वार ग्रामीण और पिरान कलियर क्षेत्र में बद से बदतर हुए हालात, कई तरह की चर्चाएं..
पंच👊नामा-हरिद्वार: गर्मी शुरू होते है बिजली कटौती भी शुरू हो गई है। अघोषित विधुत कटौती से परेशान ग्रामीण हलकान है, और विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुके है। जनता की परेशानियों को देखते हुए कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विधुत वितरण खण्ड उप-महाप्रबंधक को पत्र लिखकर विधुत कटौती को रोके जाने की मांग की है। इससे पूर्व कलियर नगरपंचायत के सभासद पति इस्तेखार प्रधान ने भी विधुत अधिकारियों से रोस्टिंग ना करने की मांग की थी।दरअसल पिरान कलियर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले कुछ समय से लगातार विधुत कटौती की जा रही है। इस अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण बेहद परेशान है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए कुछ दिन पूर्व कलियर नगरपंचायत के सभासद पति इस्तेखार प्रधान ने भी आवाज उठाई थी, अब कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विधुत विभाग के उप-महाप्रबंधक को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है साथ ही उचित कार्रवाई किए जाने को भी कहा गया है।वहीं दूसरी ओर हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में भी हो रही बिजली कटौती को लेकर विधायक अनुपमा रावत ने उत्तराखंड पावर कॉपोरेशन प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को खत्म करने की मांग करते हुए कहा गया है कि क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। काम काज ठप हो गए है साथ ही पढ़ने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पत्र में साफ कहा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए नही तो वह क्षेत्रीय जनता के साथ धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगी।
——————————————
कांग्रेस समर्थकों का आरोप…
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में पहले कभी भी इतनी बिजली कटौती नहीं होती थी। कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि जनता ने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम किया है। इसलिए भाजपा की मानसिकता से ग्रस्त अधिकारी जनता से बदला ले रहे हैं।