
पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव मन्ना खेड़ी के जंगलों में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव देखा। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।सूचना पर पहुँची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ भी की।
पुलिस के अनुसार मृतक मन्ना खेड़ी गाँव का ही रहने वाला था और पास की एक फैक्ट्री में काम करता था। प्रारंभिक जाँच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की होगी, हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं से तफ्तीश शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसपी देहात शेखर चन्द सुयाल ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया शव को देखकर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर बिंदु से जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
”फिलहाल युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग घटना के कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए जुटी हुई है।