अपराधहरिद्वार

कांवड़ियों की भीड़ ने तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम ने ली अग्निपरीक्षा, दोनों मोर्चों पर खरी उतरी हरिद्वार पुलिस..

कप्तान अजय सिंह के कुशल नेतृत्व और अधीनस्थों की टीम भावना ने दिलाई कामयाबी, आखिरी वक्त में बदली रणनीति ने बचाई अनगिनत कावड़ियों की जान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में शुमार हरिद्वार का श्रावण मास कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो गया। 4 करोड़ 7 लाख कावड़ियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ वाला इस साल का कांवड़ मेला भविष्य के कावड़ मेलों के लिए कई मायनों में नजीर साबित होगा। दरअसल, पुलिस प्रशासन हर साल कावड़ मेला संपन्न कराता है, लेकिन इस साल हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ियों की भीड़ के साथ-साथ खराब मौसम और भारी बारिश से बने जलभराव व बाढ़ जैसे हालात में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाकर दो-दो मोर्चों पर खुद को साबित किया है। पुलिस कप्तान अजय सिंह के कुशल नेतृत्व और बेजोड़ रणनीति व अधीनस्थों की टीम भावना ने मेले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भावनानुरूप बिना किसी बड़ी दुर्घटना और बिना किसी बाधा के सकुशल संपन्न कराया है। मेले के आखिरी दिनों में जिस तरीके से कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी और मौसम ने पुलिस की अग्नि परीक्षा ली, ऐसे मुश्किल समय में कप्तान के एक फैसले ने अनगिनत कावड़ियों की जान बचा ली। लक्सर क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा होने पर एसएसपी अजय सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए रणनीति बदलने का फैसला लिया। अनगिनत कांवड़ यात्रियों को बाढ़ व जलभराव में हादसे का शिकार होने से बचाने के लिए वाहनों को शहर में भेजना पड़ा। इससे स्थानीय निवासियों को थोड़ी असुविधा हुई, मगर विशालकाय भीड़ वाला आयोजन सकुशल संपन्न हो गया।
—————————————-
“आपसी समन्वय से मिली कामयाबी:डीएम……
कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद शनिवार की शाम डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ मेले में सामने आई चुनौतियों और अनुभवों को मीडिया के सामने रखा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के बीच पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों के आपसी समन्वय और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से मेला सकुशल संपन्न हुआ है। कहा कि पुलिस सहित सभी विभागों ने अच्छा काम किया है। सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं व स्थानीय निवासियों ने भी मेले में भरपूर सहयोग दिया है। पार्किंग स्थलों में लाइट व पेयजल की व्यवस्था सुचारू रही, जिससे कांवड़ यात्रियों को सुविधा रही। बिना किसी बाधाओं के आपसी समन्वय और सहयोग से मेला सकुशल संपन्न हुआ है।
—————————————-
“सुगमता के बजाय सुरक्षा को तरजीह:एसएसपी…….
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले की शुरूआत में सबकुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था। लेकिन भारी वर्षा, जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर पुलिस को दो तरफा जिम्मेदारी उठानी पड़ी। एक तरफ कांवड़ यात्रियों की भीड़ और दूसरी तरफ बारिश और बाढ़ से कांवड़ यात्रियों व स्थानीय निवासियों को सकुशल बचाना। 12 और 13 जुलाई को शहर में कुछ जगहों पर जाम की स्थिति पैदा होने के पीछे का कारण समझाते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बैरागी कैंप सहित सभी पार्किंगों में वर्षा का पानी भर गया। आने वाले वाहनों को शहर की तरफ न भेजा जाता तो डाक कांवड़ के हजारों वाहन लक्सर, खानपुर, पथरी क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित इलाकों में फंस जाते और अनगिनत कांवड़ यात्री अनहोनी का शिकार हो सकते थे। इसलिए हमने सुगमता के बजाय सुरक्षा को चुना। एसएसपी ने बताया कि आखिरी दिनों में अत्याधिक कांवड़ यात्री पहुंचने के चलते भीड़ प्रबंधन के तहत उन्हें हाइवे पर डालना पड़ा। जिससे हादसे अपेक्षाकृत कम हुए हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह ने मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि टीम वर्क और आमजन के सहयोग से मेला सकुशल संपन्न हुआ है। इस दौरान एडीएम बीर सिंह बुधियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव, जीआरपी के एसपी अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहे।
—————————————-
“पहले दिन से सड़क पर रहे एसएसपी……
हरिद्वार: मेला शुरू होने के पहले दिन से एसएसपी अजय सिंह अधीनस्थों के साथ सड़कों पर उतरे रहे। हरकी पैड़ी के गंगा घाटों सहित आधे से ज्यादा मेला क्षेत्र एसएसपी ने पैदल नाप डाला। दफ्तर में बैठकर अधीनस्थों को निर्देश देने के बजाय एसएसपी सुबह से रात तक मेला क्षेत्र में सक्रिय रहे। एक-एक डयूटी प्वाइंट पर जाकर पुलिसकर्मियों से फीडबैक लेते रहे। अधीनस्थों के साथ मिलकर यातायात सुचारू कराते हुए उनका उत्साह बढ़ाते रहे। कप्तान के मैदान में होने का नतीजा यह रहा कि मेले में तैनात एक-एक अधिकारी व जवान शुरू से आखिरी तक जोश से लबरेज रहे। इसका फायदा मेले के आखिरी दिनों में कठिन परिस्थितियों में मिला। एसएसपी अजय सिंह के साथ एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ आप्रेशन निहारिका सेमवाल, सीओ लक्सर मनोज ठाकुर, सीओ यातायात राकेश रावत सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना कोतवाली प्रभारी और गैर जनपदों का फोर्स नियमित रूप से कदमताल करता रहा। एसपी जीआरपी अजय गणपति ने भी जिले की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
—————————————-
“एसओ-इंस्पेक्टरों ने भी बहाया पसीना……
कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में जिले के थाना कोतवाली प्रभारियों की भी अहम भूमिका रही है। शहर कोतवाल भावना कैंथोला, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, रानीपुर कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ और बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान लगातार सड़कों पर दौड़ भाग करते हुए कप्तान के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराते रहे। सिटी क्षेत्र में शहर कोतवाली के एसएसआई मुकेश थलेड़ी, ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल, रानीपुर कोतवाली के एसएसआई नितिन चौहान, सिडकुल थाने के एसएसआई शहजाद अली, रोडी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण, रावत, चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत, जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, बहादराबाद कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल और शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने भी जमकर पसीना बहाया। इसी तरह देहात में इंस्पेक्टर पथरी रमेश सिंह तनवार, लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह और खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी तो कांवड़ और बाढ़ दोनों मोर्चों पर डटे रहे। मेले में एक तरफ मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी और दूसरी तरफ इंस्पेक्टर भगवानपुर राजीव रौथाण ने यूपी बॉर्डर से लेकर पूरा क्षेत्र शांतिपूर्ण बनाए रखा। कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने भी मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने रेलवे स्टेशन के बाहर तक मोर्चा संभाला। इनके अलावा एसएसपी कार्यालय के स्टाफ ने भी दिन रात एक किया। एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक, एसएसपी के पेशकार इंस्पेक्टर आरके सकलानी और स्टेनो प्रमुख उप निरीक्षक संजीत कंडारी भी मेले के दौरान एसएसपी अजय सिंह की परछाई की तरह साथ रहे। मीडिया सेल में तैनात हैड कांस्टेबल गिरीश सती, अक्षय कुमार और सूरज मेहर नेगी मीडिया के लिए महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान में अहम कड़ी  साबित हुए।
—————————————-
“दक्ष मंदिर में किया जलाभिषेक…..
हरिद्वार: कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थों को साथ लेकर दक्ष मंदिर में जलाभिषेक किया। सभी पुलिस अधिकारियों ने मां गंगा और भगवान भोलेनाथ का शुक्र अदा किया। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी जीआरपी अजय गणपति, सीओ आप्रेशन निहारिका सेमवाल, शहर कोतवाल भावना कैंथोला, इंस्पेक्टर आरके सकलानी, इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, उपनिरीक्षक संजीत कंडारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!