अपराधहरिद्वार

“पुलिस कस्टडी से हथकड़ी समेत फरार हुए शातिर को जीआरपी ने फिर दबोचा..

महिला यात्री से लूट का माल बरामद करने के दौरान सिपाही को धक्का देकर फरार हुआ था आरोपी, एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में मिली सफलता..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
लक्सर: जीआरपी पुलिस के अथक प्रयासों से पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी समेत फरार आरोपी अमजद उर्फ शहबाब फिर गिरफ्त में आ गया है। आरोपी सहारनपुर–मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में बिजनौर निवासी दंपती से पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया था। पर्स में नगदी, जेवर और दो मोबाइल फोन थे। घटना के बाद जीआरपी लक्सर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।जांच के दौरान अमजद की पहचान होने पर 26 अक्टूबर को रुड़की से पकड़ा गया था। उसने वारदात स्वीकार करते हुए चोरी का सामान गंगनहर पुल के पास छुपाने की जानकारी दी। लेकिन बरामदगी के दौरान ही अचानक पुलिसकर्मी को गंगनहर में धक्का देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था। आरोपी के फरार होने पर दूसरा मुकदमा दर्ज कर जीआरपी ने कई टीमें तलाश में लगा दीं।जंगलों में छिपता-भटकता पहुंचा डोईवाला……
अमजद ने पूछताछ में बताया कि गिरफ्तारी के डर से खेतों और जंगलों के रास्ते लगातार भटकता रहा। हथकड़ी को खंभे से रगड़कर निकाला और किसी परिचित से संपर्क नहीं किया, ताकि पुलिस लोकेशन ट्रेस न कर सके। उसका इरादा ढेरों दिनों तक मजदूरी कर पैसा इकट्ठा कर उत्तराखंड से भागने का था।मैन्युअल पुलिसिंग ने दिलाई सफलता……
लगातार निगरानी के बीच 31 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर डोईवाला क्षेत्र में कालूवाली पानी की टंकी के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट का बयान…..
“फरार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। हमारी टीम ने कुशलता और साहस दिखाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।आरोपी का विवरण….
अमजद उर्फ शहबाब, 31 वर्ष
निवासी: टेलीवाला, पाडली गुज्जर, थाना गंगनहर, रुड़की, हरिद्वारसफल टीम…..
उ.नि. रचना देवरानी, थाना प्रभारी जीआरपी लक्सर
म.उ.नि. प्रीति सैनी, प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की
अ.उ.नि. अतुल चौहान
कां. सोनू कुमार
कां. जाहुल हसन मिर्जा (जीआरपी हरिद्वार)
कां. आशीष कुमार
कां. संदीप कुमार
कां. मुनेश कुमार
कां. सुनील कुमार
कां. आंचल कुमार
हे.कां. अरविन्द रावत (एसओजी जीआरपी)
कां. मनोज कुमार (एसओजी जीआरपी)
कां. दीपक कुमार (एसओजी जीआरपी)
एड.एसआई ईश्वर सैनी (थाना डोईवाला, देहरादून)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!