पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भीड़ में तत्कालीन पुलिस कप्तान को गुलदस्ता देकर फोटो खिंचाने वाले मंगलौर क्षेत्र के एक नशा तस्कर ने इस बार पुलिस से बचने को नया ही पैंतरा आजमाया।
पुलिस की रात दिन ताबड़तोड़ दबिश के बीच नशा तस्कर में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ खिंचाए गए फोटो को अपने व्हाट्सएप की डीपी बनाते हुए इशारों ही इशारों में पुलिस पर रौब गालिब करने का प्रयास किया। इधर चौतरफा घेराबंदी कर रही पुलिस ने नशा तस्कर के बगल में सांसद को खड़ा देखा तो हैरान रह गई। हालांकि, इसके बावजूद तस्कर के पुलिस के हाथों बचने के चांस कम हैं, मगर तस्कर का ये पैंतरा देहात में चर्चा का विषय बना हुआ है।
————————————मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक नशा तस्कर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पिछले दिनों सामने आए नशा तस्करी के एक मामले में रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली की पुलिस उसे शिद्दत से तलाश रही है। कई बार पुलिस उसके घर पर दबिश दी जा चुकी है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है।
अब अचानक नशा तस्कर ने पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ खींची गई फोटो अपनी डीपी और सोशल मीडिया पर लगाते हुए इशारों ही इशारों में पुलिस पर रौब ग़ालिब करने का प्रयास किया है। इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे नशा तस्कर सुबह-सुबह सांसद महोदय से मिलने पहुंचा हो। जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों के साथ आम जनता का फोटो खिंचाना कोई “नई या बुरी” बात नहीं है, मगर नेताओं और अधिकारियों को आपराधिक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है।