
पंच👊नामा-ब्यूरो
रिसॉर्ट में चल रहे एक कैसिनो का देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। जुआ खेलने पहुंचे दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के 25 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। 1.22 लख रुपए की नकदी ताश की गड्डी और 2300 कॉइन बरामद हुई है। जुए की यह महफिल हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी दो व्यापारियों ने सजाई हुई थी। इनमें से एक पारस गुलाटी निवासी घास मंडी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका साथी कपिल अरोड़ा मौके से फरार हो गया।
एसटीएफ को सूचना मिली कि देहरादून के सहजपुर क्षेत्र में एक रिसॉर्ट में जुए का अड्डा चल रहा है। जिस पर संयुक्त टीम ने होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में दबिश दी। यहां से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हरिद्वार और देहरादून आदि विभिन्न स्थानों से आए 25 लोग कैसिनो कॉइन और ताश से जुआ खेलते पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि गई ये पार्टी पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा नाम के व्यक्तियों ने जमाई हुई थी। जिसमे पारस गुलाटी और अन्य 24 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया और कपिल अरोड़ा मौके से फरार हो गया।
—————————————
बरामदगी…..
1:- एक लाख 22 हजार रुपए
2:- 60 गड्डी ताश
3:- 2300 कैसिनो कॉइन
—————————————
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त…
1:- पारस गुलाटी सतीश गुलाटी नि.घास मंडी ज्वालापुर और अन्य 24 व्यक्ति
—————————————-
पुलिस टीम….
STF देहरादून व थाना सहसपुर टीम