हरिद्वार से तीन इंस्पेक्टर, सात सब इंस्पेक्टरों सहित 19 पुलिसकर्मियों की रवानगी की डेट फिक्स..
आईजी गढ़वाल की ओर से जारी की गई थी तबादला लिस्ट, जिले से कई किश्तों में होगी रवानगी, भारी भरकम थानदारों पर सबकी नजर..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आईजी गढ़वाल की ओर से जारी तबादला लिस्ट के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने जिले से तीन इंस्पेक्टर व सात दारोगाओं सहित कुल 19 पुलिसकर्मियों की रवानगी के लिए तारीख तय कर दी है। इन पुलिसकर्मियों को 31 अगस्त को जिले से रिलीव कर दिया जाएगा।
जिले में आधे से अधिक थाना कोतवाली प्रभारियों के गैर जनपद तबादले हुए हैं, लेकिन सबकी नजर कुछ भारी भरकम थाना कोतवाली प्रभारियों पर टिकी हुई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि किश्तवार रवानगी की जाएगी। इसके बावजूद, पुलिसकर्मियों में कुछ थानेदारों की रवानगी को लेकर जबरदस्त संशय बना हुआ है।
पिछले दिनों आईजी गढ़वाल और आईजी कुमांऊ की ओर से अपने-अपने मंडल में पुलिसकर्मियों की अंतरजनपदीय तबादला सूची जारी की थी। गढ़वाल की बात करें तो अधिकांश पुलिसकर्मियों को मैदान से पहाड़ चढ़ाने पर फोकस किया गया। तबादला सूची को पुलिस महकमे में अंदरूनी खींचातानी से जोड़ कर भी देखा गया। बहरहाल, महीनों तक कशमकश और जद्दोजहद के बाद जिले से पुलिसकर्मियों की रवानगी का क्रम शुरू हो गया है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा को रुद्रप्रयाग, इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला को उत्तरकाशी और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार को चमोली जनपद के लिए 31 अगस्त को रिलीव कर दिया जाएगा। उपनिरीक्षक मनोज कुमार को चमोली, प्रमोद कुमार को उत्तरकाशी, संदीप चौहान को पौड़ी, पुष्पेंद्र सिंह को रुद्रपयाग, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर को पौड़ी, सतेंद्र बुटोला को चमोली, प्रशांत बहुगुणा को पौड़ी के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसी तरह हैड कांस्टेबल दरबान सिंह, चंद्रमोहन, देवेंद्र, सुरेश रमोला, सुरजीत कौर, मोहम्मद आमिर, अशोक कुमार, सुरेंद्र व धर्मवीर की रवानगी भी 31 अगस्त यानि शनिवार को कर दी जाएगी।