
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशे के धंधेबाजों पर लगातार शिकंजा कस रही एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) सेल और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एएनटीएफ सेल प्रभारी विजय सिंह और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रंजीत तोमर की टीम ने शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से एक तस्कर को 102.33 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया अशरफ कासमपुर के फिरोज और जैनपुर के इखलाक से स्मैक लेकर आया था। उसे ज्वालापुर में एक धंधेबाज को स्मैक की डिलीवरी देनी थी। जिसका नाम वह सिर्फ कबाड़ी ही जानता है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फिरोज को जेल भेजने के बाद इखलाक, फिरोज और कबाड़़ी की तलाश शुरू कर दी है।
—————————————पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ सेल के उपनिरीक्षक रंजीत तोमर ने टीम को साथ लेकर जाल बिछाया और ज्वालापुर ट्रांसपोर्ट नगर में दबिश देकर अशरफ निवासी बुड्ढाहेड़ी, थाना पथरी को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 102.33 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में अशरफ ने खुलासा किया कि उसे यह स्मैक फिरोज निवासी कासमपुर, थाना पथरी और इखलाक निवासी जैनपुर मतलूबपुरा, थाना लक्सर ने उपलब्ध कराई थी। स्मैक ज्वालापुर के एक कबाड़ी को दी जानी थी, जिसकी पहचान अभी बाकी है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अशरफ को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
—————————————पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रंजीत तोमर, हैड कांस्टेबल सुनील, हैड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल सतेन्द्र, ज्वालापुर बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल रोहित व मनोज डोभाल शामिल रहे।
—————————————हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध नशा संबंधित गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत 112 या नजदीकी थाना/चौकी को सूचना दें। “आपकी सतर्कता किसी की जिंदगी बचा सकती है।”