
पंच👊नामा
रुड़की: इंटर में पढ़ने वाले छात्रों के विवाद के बाद वर्चस्व की लड़ाई लड़ने के लिए “महकमा गैंग” के सदस्यों ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकी, दहशत फैलाने के लिए इंस्टाग्राम पर रील भी अपलोड की गई, लेकिन पुलिस टीम ने 36 घंटो के भीतर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर सारी हेंकड़ी निकाल दी।

दरअसल बीती 6 जुलाई को नई मण्डी झबरेडा निवासी गुलाब सिंह ने आयुष पुत्र बिट्टु, शिवांश पुत्र बिट्टु निवासीगण झबरेडा, संकर अमोली, अवनीश लम्बदार, अंकुर निवासी कमेडा व अन्य के विरुद्ध घर में घुस कर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से कई राउंड फायर करने के संबंध में थाना झबरेडा पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

क्षेत्र में इस प्रकार से ताबड़तोड़ फायरिंग करने की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार को टीम गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल से 07 खोखा कारतूस बरामद करते हुए घटनास्थल व आस पास गली मौहल्लों व मुख्य मार्गो के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया।

जिसमे घटना में प्रयुक्त की गयी एक स्विफ्ट कार UK17 Q 6300 की महत्वपूर्ण जानकारी मिली। आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और मुखबिर की सूचना पर घटना को कारित करने में महकमा गैंग के सदस्यो की संलिप्तता प्रकाश में आई। साथ ही आरोपियों ने दबंगई दिखाने व क्षेत्र में दहशत फैलने के उद्देश्य से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर घटना व गोलीबारी का वीडियो वायरल कर कैप्शन में “मारी गोली रूडकी में जटोल रोड पर” लिखकर पोस्ट करने की भी जानकारी मिली।
झबरेड़ा पुलिस टीम ने सूझबूझ भरी सुरागरसी – पतारसी व सर्विलांस से रोशनाबाद हरिद्वार से घटना में शामिल 7 आरोपी शिवांश पंवार, अवनीश, लक्की उर्फ गौरव, पंकज, नीशु, रोहित सैनी व अमन कुमार उर्फ भरोसी को धर दबोचा गया। जिनमें से अमन व अवनीश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक-एक तमंचा व दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
—————————————-
स्कूल का विवाद बना घटना की वजह…..पुलिस पड़ताल में सामने आया कि 12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव पुत्र गुलाब के साथ विवाद हो गया था, जिसको लेकर अभिनव और शिवांश एक दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम में कमेंट व रील डाल रहे थे। शिवांश के भाई आयुष जिसकी “महकमा गैंग” के सदस्यो के साथ दोस्ती है।

जिसके कहने पर महकमा गैंग के सदस्यों ने अपने अन्य साथी आयुष, अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर पर जाकर उसके परिवार वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिससे आसपास क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी। घटना में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
—————————————
पुलिस टीम की हौंसला’अफ़जाई….

हरिद्वार ‘झबरेड़ा’ पुलिस टीम ने कम समय के भीतर किए गए सटीक खुलासे पर स्थानीय लोगों ने कप्तान के सुपरविजन व हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है। पुलिस कप्तान ने भी पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए हौंसला अफ़जाई की।
—————————————
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण…..
1- शिवांश पंवार पुत्र रणवीर सिंह निवासी-झबरेडा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
2- अवनीश पुत्र रमेश नि0 अम्हेटापीर मोहल्ला कोटला थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र
3- लक्की उर्फ गौरव पुत्र सतीश कुमार निवासी मौहल्ला छत्ता पदम सलीम रोड कस्बा गंगोह थाना गंगोह सहारनपुर उ०प्र०
4 – पंकज पुत्र ऋषिपाल नि0 मोहल्ला गुलाम आलिया नियर रामबाग कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0
5- नीशु पुत्र सूरज नि0 मोहल्ला पदम सलीमा नियर राम बाग कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0
6- रोहित सैनी पुत्र कर्मवीर नि0 भगवानपुर कुराली थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र करीब 19 वर्ष
7- अमन कुमार उर्फ भरोसी पुत्र रामकुमार नि0 झबरेड़ी कला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
—————————————
वांछित/फरार अभियुक्तगण…..
1- आयुष पुत्र रणधीर निवासी – कस्बा झबरेडा जिला हरिद्वार
2- अंकुर उर्फ चीता पुत्र धीर सिंह उर्फ धीरा निवासी- ग्राम कम्हेडा थाना गंगो जिला सहारनपुर उ0प्र0
3- शंकर अमोली निवासी-गंगो सहारनपुर उ0प्र0
4- नितिन निवासी-कम्हेडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0
—————————————
पुलिस टीम…..
1- विवेक कुमार- क्षेत्राधिकारी मंगलौर
2- अंकुर शर्मा- थानाध्य़क्ष झबरेडा
3- उ0नि0 नीरज रावत- चौकी प्रभारी लखनौता
4- उ0नि0 रविन्द्र कुमार
5- हे0कानि0 रामवीर सिंह
6- कानि0 रणवीर सिंह
7- कानि0 बलेदव
8- कानि0 सुरेन्द्र
9- हे0कानि0 अशोक- एस0ओ0जी0 रूडकी