स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगामय हुआ जिला, डीएम-एसएसपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, लगे भारत माता के जयकारे..
डकैतों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सिपाही सुनीत नेगी को दी श्रद्धांजलि..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।कोतवाली ज्वालापुर से बाइक रैली की शुरुआत करते हुए ऊंचा पुल, आर्यनगर चौक, शंकर आश्रम चौक होते हुए रानीपुर मोड़ पर रैली का समापन हुआ।
इस दौरान बाइक रैली को देखने के लिए विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही।
जनता ने भारत माता के जयकारों के साथ बाइक रैली का स्वागत करते हुए हल्की बूंदा-बांदी के बीच माहौल को खुशनुमा कर दिया।
इसके साथ ही रुड़की क्षेत्र में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में तिरंगा रैली कोतवाली रुड़की, पटियाला चौक, बीटी गंज, नेहरू स्टेडियम, बीएसएम तिराहा, मालवीय चौक,
एम.एच तिराहा, गोल चक्कर, मंगलौर कस्बा व लक्सर क्षेत्र में निकली गई। वहीं, लक्सर क्षेत्र में सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर की अगवाई में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा,
इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार और खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी सहित पुलिस बल ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति की भावना का संचार किया।
—————————————-
“शहीद सुनीत नेगी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन…..
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: 2013 में डकैतों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सिपाही सुनीत नेगी की पुण्य तिथि पर निर्बल निर्धन विधि प्रकोष्ठ ने गणेशपुर पुल के पास स्थित शहीद की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों व स्थानीय जनता ने शहीद के बलिदान को याद करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण को साझा किया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर उनकी वीरता एवं अदम्य साहस को याद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहीद सुनीत नेगी के कारण उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ा है जो अन्य जवानो के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है।
इस अवसर पर शहीद सुनीत नेगी के परिजन उनकी मां मनोरमा नेगी, पत्नी रितु नेगी, पुत्र हर्ष नेगी और अन्य परिजन समेत निर्बल निधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहीद के योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह, क्षेत्राधिकारी रूड़की पल्लवी त्यागी, प्रभारी निरीक्षक गंगनहर मनीष उपाध्याय, एसएसआई प्रदीप तोमर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा शहीद सुनीत नेगी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
