जिलों के कप्तानों ने बांधे हाथ, आईजी ने कर दी डेट फिक्स, मचा बवाल, उठे सवाल..
एसएसपी रहने के दौरान भी चर्चाओं में रहे राजीव स्वरूप, दावों के बावजूद धुरंधरों को छू नहीं पाए आईजी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: अंतर्जनपदीय तबादलों के कई महीने बाद भी जब जिलों के पुलिस कप्तानों ने इंस्पेक्टर और दारोगाओं को रिलीव नहीं किया तो आईजी राजीव स्वरूप ने चिर परिचित अंदाज में मोर्चा संभालते हुए खुद डेट फिक्स कर डाली। आईजी ने हर जिले से चंद इंस्पेक्टर और दारोगाओं की रवानगी की लिस्ट जारी कर दी। लेकिन मजेदार बात यह है कि धुरंधर दारोगा और इंस्पेक्टरों को आईजी छू भी नहीं पाए। सूची पर सबसे बड़ा सवाल इसीलिए उठ रहा है कि यदि आईजी ने कप्तानों की लेटलतीफी या मनमानी से नाराज होकर यह कदम उठाया है तो फिर बाकी पुलिस कर्मियों को क्यों नहीं छेड़ पाये।

हरिद्वार ही नहीं देहरादून में भी ऐसे कई रसूखदार दारोगा और इंस्पेक्टर हैं, जिनको आईजी पहाड़ नहीं चढ़ा सके। वहीं, दूसरा सवाल नियम से जुड़ा है कि क्या आईजी को डेट फिक्स करने का अधिकार है…? यदि ऐसा है तो पूर्व के आईजी अपने इस अधिकार का इस्तेमाल क्यों नहीं करते आए हैं। यदि अधिकार नहीं है तो फिर आईजी राजीव स्वरूप ने किस नियम के तहत तबादलों की तारीख फिक्स की है।

गौरतलब है कि तबादला सूची को लेकर आईजी राजीव स्वरूप पूर्व में हरिद्वार जिले में एसएसपी रहने के दौरान भी खासे सुर्खियों में रहे हैं। एक बार तो उन्होंने एक ही गश्ती में पूरे जिले की कुर्सियां हिला डाली थी। जिसके बाद तत्कालीन डीआईजी गढ़वाल रहे संजय गुंज्याल ने तबादलों पर रोक लगाई थी।
इनकी हुई डेट फिक्स…..
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी गढ़वाल जिलों में तैनात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। प्रमुख नामों में निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को देहरादून से पौड़ी गढ़वाल, प्रदीप राणा को देहरादून से टिहरी गढ़वाल, ऐश्वर्य पाल को हरिद्वार से चमोली और कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है।इसके अलावा, कई उपनिरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं, जिनमें दीपक मेंगोला, निर्मल भट्ट, गिरिजा नेगी, राजेश सिंह असवाल, दिवाकर नेगी, मनोहर सिंह रावत, दिलबर नेगी और रंजीत सिंह तोमर प्रमुख हैं।
नए इंस्पेक्टरों को भूल गए आईजी…..
पुरानी तबादला सूची को अमली जामा पहनाने के चक्कर में आईजी स्वरूप हाल ही में तीन स्टार लगाने वाले नई इंस्पेक्टरों को हिलाना भूल गए। जबकि नियमानुसार नए इंस्पेक्टर का तबादला भी किया जाना है।
—————————————
22 मार्च तक कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश….आदेश के तहत सभी स्थानांतरित अधिकारियों को 22 मार्च 2025 तक अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को सुबह 11 बजे तक अपने नए पदस्थापना स्थल पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।