ओपीडी में मरीज देख रहे डॉक्टर को आया हार्टअटैक, चंद मिनट में मौत, शोक में डूबे डॉक्टर, मरीज़ बदहवास..
सरकारी अस्पताल की ओपीडी में अचानक हुई घटना से चिकित्सकों में शोक की लहर, मरीज़ों के बीच काफी लोकप्रिय थे डॉक्टर जैन..
पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: ओपीडी में रोजाना की तरह मरीज का उपचार कर रहे एक डॉक्टर को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां चंद मिनट में मौत हो गई। ये दुःखद हादसा ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में पेश आया।
डेंटल सर्जन डॉ. ललित जैन (52) की हार्टअटैक से मौत होने से चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल में मौजूद रहे कई मरीज भी बदहवास हो गए।
राजकीय चिकित्सालय में बतौर डेंटल सर्जन तैनात डॉक्टर ललित जैन रोजाना की तरह आज सुबह करीब 10 बजे ओपीडी के पास स्थित अपने कमरे में थे। इसी दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।
स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सीएमएस डॉ. पीके चंदोला ने बताया कि डॉ. ललित जैन की पत्नी नरेंद्र नगर चिकित्सालय में कार्यरत हैं।
दुखद घटना से डॉक्टर में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉ. जैन एक अनुभवी डेंटल सर्जन थे और मरीजों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उनका अचानक इस तरह निधन होना चिकित्सा समुदाय के लिए बड़ी क्षति है।
——————————————-
डॉक्टर भी तनाव का शिकार……..
यह घटना स्वास्थ्यकर्मियों के तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण जीवन की ओर ध्यान आकर्षित करती है। डॉक्टरों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने और तनाव प्रबंधन को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।