हाईवे पर ट्रक खड़ा कर पेशाब करने गया ड्राइवर, पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार और चार यात्रियों की मौत..
नए साल पर ऋषिकेश घूमने जा रहे थे हरियाणा के यात्री, घायल पांचवें युवक की हालत भी गंभीर..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: रात में अपना ट्रक हाईवे किनारे खड़ा करने के बाद पेशाब करने गए एक चालक की छोटी सी गलती हरियाणा के चार लोगों की जान पर भारी पड़ गई। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार अंधेरे में ट्रक के अंदर आ घुसी और चार युवकों की मौत हो गई।हादसा बहादराबाद में शनि मंदिर के पास हुआ। घायल हुए पांचवें युवक की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।—————————————
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह पुत्र दलीप सिह उम्र 35 वर्ष ,आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष ,प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष है। जबकि घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष निवासीगण ग्राम लिसाडी थाना सदर जिला रेवाडी हरियाणा है। सभी आपस में दोस्त हैं और नए साल पर घूमने के लिए उत्तराखंड आए थे।
—————————————
पुलिस की पड़ताल में ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर सामने आया है। वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह रास्ते में पेशाब करने लिये रुका था।