अपराधहरिद्वार

विनोद आर्य पर घिनौना आरोप लगाने वाले ड्राइवर ने कोर्ट में किया “हाईवोल्टेज ड्रामा, कई घंटे हिरासत के बाद विनोद आर्य परिजनों के सुपुर्द

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित के पिता पर 16 घंटे पहले दर्ज हुआ था मुकदमा...

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के पिता पूर्व दर्जाधारी डॉक्टर विनोद आर्य पर कुकर्म के प्रयास जैसा घिनौना आरोप लगाने वाले ड्राइवर को पुलिस ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश किया।

फाइल फोटो

लेकिन जज के सामने जाते ही उसने सिर में दर्द होने की बात कही और कुछ समय मांगते हुए बाहर आ गया। युवक का अचानक बदला मिजाज देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। कुछ घंटे बाद उसे फिर से बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश किया गया।

फाइल फोटो

ऐसा बताया जा रहा है कि युवक पूरी तरह अपने दावे पर कायम नहीं है। इस बीच पुलिस ने कई घंटों से विनोद आर्य को हिरासत में लिया हुआ था। कोर्ट में आरोपी के बयान की प्रमाणित कॉपी ना मिलने के कारण पुलिस ने फिलहाल विनोद आर्य को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

फाइल फोटो

गुरुवार को बयान की कॉपी पुलिस को मिलने के बाद इस मामले में विनोद आर्य की गिरफ्तारी भी हो सकती है। दूसरी संभावना यह भी है कि पीड़ित बताए जा रहा युवक के पीछे की कुछ और कहानी भी निकल कर सामने आने सकती है।विनोद आर्य के खिलाफ मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें छुटमलपुर सहारनपुर निवासी एक युवक ने आरोप लगाया था कि पिछले महीने ओएलएक्स पर विज्ञापन देखने के बाद वह डॉ विनोद आर्य से नौकरी के संबंध में मिला था और उसे 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन पर नौकरी पर रखा गया था।

फाइल फोटो

युवक का आरोप है कि डॉ विनोद आर्य ने मालिश के बहाने उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। वह डर के कारण नौकरी छोड़कर चला गया तो छुटमलपुर में बाइक सवार तीन युवकों को भेजकर उसका एक्सीडेंट कराया गया। युवक ने जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की। दोपहर के समय पुलिस में आर्य नगर स्थित विनोद आर्य के घर पहुंच कर उन्हें हिरासत में ले लिया और पीड़ित को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में ले जाया गया। बताया गया है कि कोर्ट में पेश होने के दौरान युवक अचानक सिर में दर्द का बहाना बनाकर बाहर आ गया।

फाइल फोटो

युवक का कहना था कि उसे कुछ देर का समय चाहिए। कई घंटे बाद युवक को फिर से बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश किया गया है। इन बयानों की प्रमाणित प्रतिलिपि पुलिस को नहीं मिल पाई और विनोद आर्य को हिरासत में लिए हुए कई घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने नियमानुसार उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

फाइल फोटो

गुरुवार को पुलिस युवक के बयानों की प्रमाणित प्रतिलिपि हासिल करने के बाद अगली कार्रवाई तय करेगी। यदि युवक कोर्ट के सामने भी अपने बयानों में कायम रहा होगा तो विनोद आर्य की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। वहीं अगर बयानों में कोई उलटफेर होता है तो पुलिस इस मामले की तह तक जाकर सच्चाई सामने लाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!