हरिद्वार

लापरवाही की हद, सीएमओ ऑफिस में धूल फांक रहे “जान बचाने के वाहन..

सिडकुल की हीरो ऑटोमोबाइल कंपनी ने जनहित में भेंट किए थे "फर्स्ट एड वाहन, विभाग ने बना दिए कूड़ा, उठ रहे सवाल..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल की ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो की ओर से जनहित में भेंट किए गए फर्स्ट एड वाहन सीएमओ कार्यालय में धूल फांक रहे हैं। हद ये है कि स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही विभाग के मुखिया यानि सीएमओ की नाक के नीचे सामने आई है। धूल फांक रहे वाहनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिससे विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है। पिछले दिनों सिडकुल की हीरो कंपनी ने गर्भवती महिलाओं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए फर्स्ट एड वाहन स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए थे। जिसका उपयोग ऐसी जगहों पर मरीज और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए होना था, जहां बड़ी एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती। लेकिन कंपनी को भी शायद यह अंदाजा नहीं होगा कि जिसने एक उद्देश्य के लिए वह लाखों रुपए के बहाने स्वास्थ्य विभाग को सौंप रहा है, उस विभाग के लिए उनकी कोई अहमियत नहीं है।

फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने इन वाहनों को कचरा बनने के लिए कूड़े के ढेर में छोड़ दिया। किस जागरूक व जिम्मेदार नागरिक ने इनकी फोटो और वीडियो बनाकर अफसरों को जगाने का प्रयास किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के कार्यालय परिसर में ही जब इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है तो फिर सुदूरवर्ती सरकारी अस्पतालों में कामकाज का स्तर है क्या होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!