चमोली कप्तान की मुहिम से खिल उठे लोगों के चेहरे..
गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को तलाशकर मालिकों तक पहुंचा रही चमोली पुलिस..
पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: चमोली कप्तान श्रीमती श्वेता चौबे की ओर से मोबाइल तलाशने को लेकर शुरू की गई मुहिम ने अब तक जिले में 60 से अधिक चेहरो पर मुस्कान ला दी है। पुलिस चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को तलाश कर उनको मालिकों तक पहुंचाने का काम कर रही है।
अमूमन मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर रख लेती है। मोबाइल खोजने को लेकर पुलिस उतनी गंभीर नहीं रहती है। ऐसे में अधिकांश व्यक्तियों के दिलो दिमाग में यही रहता है कि शायद ही उनका मोबाइल फोन मिले। थाने या कोतवाली में जाकर कभी कभार मोबाइल फोन के बारे में पूछते हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता हैं लेकिन चमोली जिले की पुलिस कप्तान श्रीमती श्वेता चौबे ने जिले का चार्ज लेने के साथ ही निर्देश दिए थे कि जनता की छोटी-बड़ी समस्या जो पुलिस के स्तर से हल हो सकती है उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना है ताकि आम जनता के बीच में पुलिस की छवि बेहतरीन बने। उन्होंने अपराध रोकने के निर्देश तो दिए। उन्होंने पाया कि मोबाइल फोन की गुमशुदगी के मामले में पुलिस की रफ्तार सुस्त है। इस पर उन्होंने सर्विलांस टीम को सक्रिय करते हुए मोबाइल तलाशने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान की मुहिम रंग लाई और अब तक पुलिस साठ से अधिक गुम हो चुके मोबाइल को खोजकर उनके मालिकों तक पहुंचा चुकी है। हर कोई पुलिस कप्तान की इस पहल सराहना कर रहा है। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नताशा सिंह ने इन मोबाइल फोन को संबंधित व्यक्तियों को सौंपा।