हरिद्वार

ई- श्रम कार्ड पाकर खुशी से खिले स्ट्रीट वेंडर्स के चेहरे….

श्रम मंत्रालय की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-हरिद्वार: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा दिए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ई- श्रम कार्ड पंजीकरण किए जाने के अभियान में तीसरे चरण में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन, चंडी चौराहा ललतारो पुल मार्ग प्रांगण में रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ही श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से उप श्रम आयुक्त मधु नेगी चौहान द्वारा लाभार्थी लगभग 500 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को जागरूक करते हुए ई- श्रम कार्ड वितरित किए गए असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों को ई- श्रम कार्ड पंजीकरण होने से एसआई की चिकित्सा सुविधाओ व श्रम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ व सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ मुख्यधारा मे लाकर सरकार द्वारा संरक्षण दिया जाना है।

इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त मधु नेगी चौहान ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को जागरूक कर श्रम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संरक्षण मिल सके इसके लिए सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर लघु व्यापार एसो. द्वारा कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा जनपद हरिद्वार में ई- श्रम कार्ड पंजीकरण की मात्रा का डेटाबेस प्रथम श्रेणी में आ रहा है जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने यह भी कहा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा मिल सके, उन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरे भारतवर्ष में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का ई- श्रम कार्ड पंजीकरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार जनपद भर में लघु व्यापार एसो. की इकाइयों द्वारा सीएससी सेंटर को साथ लेकर श्रम कार्ड पंजीकरण किए जाने कार्य लगभग 100 दिन से किया जा रहा है, अब तक तीसरे चरण में लगभग 5000 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ही श्रम कार्ड पंजीकरण से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा एएसआई चिकित्सा सुविधाओं के साथ साथ अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए मेरे अभियान जारी रहेंगे।

विज्ञापन

ई- श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम के तीसरे चरण में सहयोगी के रुप में सम्मलित हुए लघु व्यापार एसो. के प्रदेश महासचिव मनोज मंडल, प्रवक्ता राजेंद्र पाल, मोहनलाल, जय सिंह बिष्ट, नीतीश अग्रवाल, दीपक महारा, ओमप्रकाश कालयान, प्रभात चौधरी, सचिन राजपूत, गौरव मित्तल, शिवकुमार, चंदन रावत, बलबीर सिंह नेगी, ओमप्रकाश भाटिया, राजकुमार, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, गायत्री देवी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!