दो माह में दो भाइयों की मौत से सहमा परिवार, अब गोली लगने से हुई बड़े भाई की संदिग्ध मौत..
कमरे में मिला तमंचा, आत्महत्या या कुछ और.? पुलिस कर रही जांच..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: क्षेत्र में एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दो महीने पहले हुए सड़क हादसे में छोटे भाई की मौत के बाद अब बड़े भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय अफजाल पुत्र तूफैल निवासी मुकर्रबपुर के रूप में हुई है। अफजाल अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के समय उसकी पत्नी दूसरे कमरे में थी। देर रात कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई। घबराई पत्नी जब कमरे में पहुंची, तो अफजाल को लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। उसके पास एक तमंचा भी था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव के पास से तमंचा बरामद कर लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।बताया गया है कि अफजाल के छोटे भाई की दो महीने पहले ही एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब बड़े भाई की मौत से परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। घटना के बाद अफजाल के घर और इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत कर जानकारी जुटाई।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
—————————————
इलाके में फैला शोक…..
एक ही परिवार के दो भाइयों की असमय मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस घटना को लेकर शोकाकुल हैं। पुलिस हर पहलू पर गहराई से जांच कर रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।