भाकियू (क्रांति) के किसानों ने विधुत विभाग के अधिकारी का किया घेराव…
पंच👊नामा-रुड़की: विधुत विभाग की कार्यशैली से नाराज भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के किसानों ने रुड़की विधुत विभाग के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान विधुत अधिकारी से वार्ता कर समस्याओं के निदान पर चर्चा की।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने बताया कि चरखी चलाने वाले किसानों का विधुत विभाग उत्पीड़न कर रहा है। लाखो रुपये की बिल भेज दिए गए है, जिसके बाद कई किसान सदमें में है। उन्होंने बताया अधिकारी को चेतावनी दी गई है कि किसानों का उत्पीड़न बन्द किया जाए नही तो किसान मुखर होकर कार्यालय पर तालाबंदी करने को मजबूर होगा।
सैनी ने बताया सरकार के इशारों पर विधुत विभाग किसानों को बेवजह परेशान कर रहा है, उन्होंने कहा किसान बिजली के बिल देने को तैयार है लेकिन जो अधिक भार उनपर डाला गया उसे खत्म करना पड़ेगा। इस दौरान काफी संख्या में किसान उनके साथ मौजूद रहे।