पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर फोटो खिंचाने के बाद एक फोटोग्राफर को अपना मोबाइल नंबर देना एक लड़की के लिए जिंदगी भर के लिए अभिशाप बन गया। फोटोग्राफर ने पहले तो खुद को कुंवारा बताकर लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसे शिकार बनाता रहा।
लड़की के गर्भवती होने पर शादी से पल्ला झाड़ लिया।थक हारकर लड़की जब फोटोग्राफर के घर पहुंची तो उसके पत्नी और दो बच्चे देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की।
पांच हजार का इनाम घोषित होने पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी को धर दबोचा। लड़की के साथ इतना बड़ा धोखा कर उसका जीवन खराब करने वाले आरोपी को फौरी तौर पर तो सजा मिल गई, लेकिन पीड़िता के पेट में पल रहे नौ माह के शिशु का जीवन इस दुनिया में आने से पहले ही अंधकार में चला गया।
—————————————
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि रोहित गोस्वामी पुत्र पप्पू गोस्वामी निवासी कांगडा मन्दिर निकट हरकी पैडी हरिद्वार से उसकी डेढ वर्ष पहले जान पहचान हुई।
युवक ने खुद को अविवाहित बताकर अपने झांसे में लिया और शादी करने का प्रलोभन देकर होटल में कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये। अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी रोहित शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों का पिता भी है व हरकी पैड़ी के आसपास फोटोग्राफी का काम करता है।
फोटोग्राफी के दौरान ही उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई थी। जहां उसने पहले युवती का मोबाइल नम्बर लिया और धीरे-धीरे प्यार मोहब्बत की बाते कर उसके करीब आ गया। इस दौरान उसने अपने विवाहित होने की बात छुपाकर युवती के साथ कभी उसके घर तो कभी होटल में शारीरिक संबंध बनाए जिससे युवती गर्भवती हो गई।
आरोपी ने इसके बाद भी शादी का झांसा देना जारी रखा पर जब गर्भ बढ़ने पर युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक उससे कन्नी काटने लगा। युवक की तलाश में युवती जब उसके घर पहुंची तो वहां पहले से ही बीवी बच्चे मौजूद देख युवती के होश उड़ गए और मदद का कोई चारा न देख उसने रानीपुर कोतवाली से संपर्क साधा।विभिन्न स्थानों पर दबिश देने के बाद आरोपी के पकड़ से बाहर होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया। लगातार प्रयास के बाद रानीपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को टिबडी फाटक रानीपुर क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की।
—————————————
पिता की हो चुकी मौत, भाई नशेड़ी….
पीड़िता के पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। जबकि भाई नशे का आदी है। पर्वतीय मूल की युवती की मां भी बहुत सीधी साधी है। किराए पर दिए गए मकान से परिवार का गुजारा चलता है। फोटोग्राफर ने किराए की रकम देखकर उसे अपने जाल में फंसाया।
जबकि युवती को लगा कि फोटोग्राफर का अपना फोटो स्टूडियो है, तो वह उसके साथ खुशहाल जिंदगी गुजारेगी। करीब 09 माह की गर्भवती युवती अब मुश्किल में है कि आने वाले बच्चे की देखभाल वह आखिर कैसे करेगी।
—————————————
पुलिस टीम….
1:- रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी
2:- महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल
3:- कांस्टेबल उदय नेगी
4:- कांस्टेबल सुनील तोमर