पंच👊नामा
पिरान कलियर: आस्था की नगरी पिरान कलियर इन दिनों आसामाजिक तत्वों का डेरा बनकर रह गई है। चारो ओर नशा, जुआ, सट्टा, अवैध शराब की बिक्री चरम पर है, बाहरी प्रदेशों से आकर पिरान कलियर में शरण पाने वाले ये आसामाजिक तत्व पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे है। बिडम्बना ये है कि थाने से चंद कदम की दूरी पर ही इन काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन बेखबर है या ये कह सकते है बेखबर होने का ढोंग दिखा रहा है। इस नगरी में उत्तरप्रदेश, संभल, सहारनपुर, मुरादाबाद आदि जगहों से अपराधी पर्वती के लोग आकर अपने काले चिट्ठे भर रहे है, जो आस्थावान लोगों की आस्था से खुलेआम खिलवाड़ है, साथ ही इस पवित्र नगरी के लिए बदनुमा दाग भी है।
सुफिसन्तो की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में देश विदेश से अकीदतमंद लोग बड़ी आस्था के साथ हाजिरी लगाने आते है, औऱ फैजयाब होकर लौटते हैं, इसी लिए एक नगरी को आस्था की नगरी भी कहा जाता है। अभी कुछ समय से इस नगरी को आसामाजिक तत्वों ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। क्षेत्र में नशा, शराब, जुआ, सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है, कई बार पुलिस ने कार्रवाई भी की लेकिन स्थिति सुधरने की बजाय और बिगड़ती नजर आई। कुछ समय से क्षेत्र में नए तरह का जुआ भी शुरू हो गया है, जिसमे बाकायदा काउंटर लगाकर रंगों की टिकली घुमाई जाती है और सामने खड़े लोग उसपर पैसा लगाते है, सूत्र बताते है कि इसके अलावा भी कई तरह के जुए क्षेत्र में खूब फलफूल रहे है। अभी हाल ही में कलियर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, कमाल देखिये आरोपी वापस लौटते ही फिर उसी धंधे पर लग गया, और खुलेआम अवैध शराब की ब्रिकी को अंजाम दे रहा है। ये तमाम काले कारनामे उस नगरी में अंजाम दिए जा रहे है जिस नगरी में अकीदतमंद बड़े एहतराम से दाखिल होते है।
————————————–
स्थानीय लोगो का संरक्षण..
इन अपराधिक प्रवर्ती के लोगों को कुछ लालची स्थानीय लोगो का संरक्षण प्राप्त है। जो बाकायदा पुलिस तक कि जिम्मेदारी स्वंम लेते है, और हर मुश्किल में खड़े होने का आश्वासन देते है, इसके एवज में धंधेबाज उनको नजराना पेश करते है।
—————————————
काउंटर लगाकर हो रहे धंधे…
सूत्र बताते है कि संभल, मुरादाबाद, सहारनपुर के अलावा अन्य जगहों से आए धंधेबाज बाकायदा काउंटर लगाकर धंधे को अंजाम दे रहे है, कुछ लोग तो ऐसे है जो अपने क्षेत्र से अपराध कर फरार हुए है, और इस सुरक्षित शरणस्थली पर जम चुके है।