अपराधहरिद्वार

टूरिस्ट बनकर ठगी करने वाला “एक बंटी और दो बबली” का गैंग दबोचा, बीकॉम का छात्र निकला मुख्य आरोपी..

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर वेंडर को बनाया था शिकार, जीआरपी ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार, चौंकाने वाले कारनामों का खुलासा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: टूरिस्ट बनकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर वेंडर से 20 हजार की धोखाधड़ी करने वाली एक बंटी और दो बबली के गैंग को जीआरपी हरिद्वार की टीम ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में गैंग के चौंकाने वाले कारनामों का खुलासा हुआ है। पूछताछ में सामने आया है कि महाराष्ट्र और असम के निवासी तीनों शातिर घूम-घूम कर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं और लग्जरी जिंदगी गुजारते हैं। मुख्य आरोपी बीकॉम का छात्र है। अभी तक अनगिनत लोगों को वह अपनी धोखाधड़ी का शिकार बन चुके हैं। इस सफलता पर जीआरपी की एसपी तृप्ति भट्ट ने इंस्पेक्टर विपिन चंद पाठक और उनकी पूरी टीम को शाबाशी दी है।
—————————————-
ऐसे रचा ठगी का खेल…..

3 सितंबर को गोंडा (उत्तर प्रदेश) निवासी वेंडर आलोक मिश्रा से मुख्य आरोपी अरुण सोनी ने ताजमहल घूमने जाने का बहाना बनाकर 20 हजार रुपये कैश ले लिए। शातिर ने वेंडर को ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाया और आधार कार्ड तक पेश कर दिया। साथ में लगेज और महिलाओं की मौजूदगी ने पीड़ित को और भरोसा दिला दिया। कैश थमाने के बाद जब पीड़ित की पत्नी के अकाउंट में रकम नहीं पहुँची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
—————————————-
लग्जरी लाइफ के लिए करते थे वारदात…..मुख्य आरोपी अरुण सोनी की मुलाकात असम की वर्षा से बेंगलुरु में हुई थी। ट्रेन छूटने के बाद दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हुई कि जल्द ही यह गैंग बन गया। दोनों ने मिलकर वर्षा की मौसी की बेटी भारती बोरा को भी शामिल कर लिया। आरोपियों का शौक हमेशा एसी कोच में सफर करना, ब्रांडेड कपड़े पहनना और ऐशो-आराम की जिंदगी जीना था। शक न हो इसके लिए हमेशा महिलाएं साथ रखते थे।
—————————————-
लक्सर और रुड़की में भी आजमाया था खेल…..हरिद्वार की वारदात के बाद तीनों ने लक्सर में भी ठगी की। यहां एक दुकान से करीब ढाई हजार रुपये हड़पे। लक्सर जीआरपी में इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर अगला शिकार तलाश रहे गैंग को पुलिस टीम ने धर दबोचा।
बरामदगी और कार्रवाई…..
पकड़े गए आरोपियों से कुल 22,500 रुपये और घटना में इस्तेमाल मोबाइल बरामद हुआ। मुकदमे में बीएनएस की धारा 3(5) और 317(2) भी बढ़ाई गई।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी…..
अरुण सोनी पुत्र अनूप सोनी निवासी नागपुर, महाराष्ट्र (बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र)
भारती बोरा निवासी गोलाघाट, असम
वर्षा निवासी गोलाघाट, असम
—————————————-
जीआरपी हरिद्वार……
बिपिन चंद्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक
सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार
हेड कांस्टेबल श्याम दास
कांस्टेबल जाहुल हसन, मोहित कुमार, ललित, पृथ्वी सिंह
महिला कांस्टेबल आंचल, सुमन लोधी
जीआरपी लक्सर/रुड़की….
एसआई रचना, थानाध्यक्ष लक्सर
एसआई प्रीति सैनी
एएसआई जगत सिंह
कांस्टेबल परमिंदर सिंह, राजीव कुमार, अमित, संजय, जितेंद्र पंचाल
महिला कांस्टेबल ममता, शर्मिला, सरयू
एसओजी जीआरपी….
इंस्पेक्टर कमल कोरंगा, प्रभारी एसओजी
हेड कांस्टेबल करुणेश कुमार
कांस्टेबल मनोज
—————————————-
कप्तान ने टीम की सराहना की…..एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने कहा— “समाज में नए-नए तरीके के फ्रॉड सामने आ रहे हैं। लोगों को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे झांसे में नहीं आना चाहिए। टीम ने बेहतरीन काम किया है।” स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए राहत जताई कि भोले-भाले वेंडरों और ठेली वालों को ठगने वाले नटवरलाल अब सलाखों के पीछे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »