पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: एक युवती ने पंजाब में तैनात एक जीआरपी जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने इस संबंध में एसपी देहात से शिकायत की है।
एसपी देहात ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ, लक्सर क्षेत्र की एक महिला ने अधिवक्ता पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
————————————-
एक साल पहले लापता हुआ था भाई…..
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक कालोनी निवासी युवती ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया कि वह करीब एक साल पहले पंजाब में होने वाले एक सत्संग में गई थी। यहां पर उसका भाई लापता हो गया था।
वह उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने जीआरपी में गई थी। इसी दौरान जीआरपी के जवान ने उससे मोबाइल नंबर लिया था। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी थी। युवती ने आरोप लगाया कि उसे शादी का झांसा देकर जीआरपी जवान ने उसके साथ कई माह तक दुष्कर्म किया।
उसने अपने घर में बंधक भी बनाकर रखा। जब स्वजन ने दबाव बनाया तो वह उसे उसके घर के पास छोड़ गया। अब वह शादी से इन्कार कर रहा है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।
————————————-
चेंबर पर बेहोश मिली महिला….
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति व ससुराल पक्ष के लोगों के साथ न्यायालय में मामला चल रहा है। मामले की पैरवी कर रहे उसके अधिवक्ता ने 14 अक्टूबर को अपने आधार कार्ड की फोटोकापी लाकर उसे अपने चेंबर पर बुलाया।
जिस पर वह अपनी मां के साथ अधिवक्ता के चेंबर पर गई थी। अधिवक्ता ने उसको देर शाम तक अपने चेंबर पर बैठाकर रखा। शाम के समय उसकी मां पानी की बोतल लेने के लिए तहसील परिसर के बाहर दुकान पर चली गई। आरोप है कि इसी बीच अधिवक्ता ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया तथा उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया।
पानी लेकर उसकी मां जब अधिवक्ता के चेंबर पर वापस लौटी तो उसे बेहोशी की हालत में पड़े देखा। मां ने फोन कर भाई को मौके पर बुलाया। विवाहिता ने पुलिस से आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।