इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा..

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा-रूड़की: एक नर्सिगहोम में एक बच्ची की उपचार के दौरान मौत होने पर उसके परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, हंगामें की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद बच्ची के परिजनों को समझाबुझाकर हंगामा शान्त कराया। मामला कोतवाली गंगनहर के बी.एस.एम. तिराहे स्थित एक नसिंर्गहोम का है। घटना की बाबत कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि इरफान निवासी छुटमलपुर जिला सहारनपुर ने 3 दिन पूर्व अपनी 6 माह की बेटी लीजा को उपचार के लिए नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था, इरफान का आरोप है कि चिकित्सक ने बच्ची को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे बच्ची की मौत हो गयी, आरोप है कि काफी समय तक चिकित्सक ने बच्ची की मौत के बारे में उसके परिजनों को भी नहीं बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।