
युवती ने सड़क पर उतारी टी शर्ट, अश्लीलता से शर्मसार हुई धर्मनगरी…..
: रात में आइसक्रीम पार्लर पहुंचे थे चार दोस्त
: नशे में धुत्त बताई जा रही युवती, फोटो वायरल
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: तीर्थनगरी की मर्यादा बचाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार की पहल पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा” के बीच धर्मनगरी को अश्लीलता से शर्मसार करने का मामला सामने आया है। ऋषिकुल क्षेत्र के एक आइसक्रीम पार्लर के बाहर एक युवती ने सरे राह अपनी टी शर्ट उतार दी। इससे राहगीर भी असहज हो गए। युवती नशे में धुत्त बताई जा रही है। उसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक ना तो युवती और उसके दोस्तों का पता चल पाया है और ना ही देर रात तक आइसक्रीम पार्लर खोलने पर कोई कार्रवाई हुई है।
गौरतलब है कि गंगा घाटों पर हुड़दंग करने वाले यात्रियों और नशेड़ियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस इन दिनों डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच ऋषिकुल क्षेत्र में रात के समय हुई एक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक युवती अपने चार दोस्तों के साथ आइसक्रीम पार्लर पर पहुंची थी।।यहां किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और युवती ने अचानक अपनी टी-शर्ट उतार डाली। जिस से राहगीर जमा हो गए। इसी बीच किसी ने युवती और उसके दोस्तों की फोटो कैमरे में कैद कर ली अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। धर्मनगरी में हुई इस अश्लीलता पर लोग कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है, निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।