पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: मध्य हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स शोरुम में हुई डकैती का सोना ठिकाने लगाने वाले बुलंदशहर के सुनार जैकी का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर होने पर एक पुलिस टीम उसे सोना बरामदगी के लिए बुलंदशहर ले गई है।
बीते जुलाई माह में शंकर आश्रम तिराहे के पास मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया गया था। कई करोड़ के जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। एसटीएफ व हरिद्वार पुलिस की कई टीमों ने एक सप्ताह के अंदर बुलंदशहर के ताऊ गैंग के मास्टरमाइंड सतीश चौधरी समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी विकास व सुनार जैकी हाथ नहीं आ सके थे। पिछले दिनों पुलिस ने विकास के घर पहुंचकर कुर्की की थी। जबकि सुनार पुराने मामले में बुलंदशहर जेल चला गया था। डकैती के मामले की जांच कर रहे रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की पैरवी पर कोर्ट के आदेश पर आरोपी सुनार को बुलंदशहर जेल से हरिद्वार जेल शिफ्ट किया गया था। 2 दिन पहले आरोपी को पीसीआर पर लेने के लिए आवेदन किया था। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट ने 20 नवंबर तक पीसीआर स्वीकार किया है। आरोपी को लेकर पुलिस टीम जेवरात की रिकवरी के लिए बुलंदशहर रवाना हो गई है।