अपराधहरिद्वार

दी ग्रैंड लज्जा होटल: कंपनी डायरेक्टर से ठगी, धमकी और बदनामी की साजिश में “बाप-बेटे और पूर्व मैनेजर” पर मुकदमा..

राज्य महिला आयोग से शिकायत पर हुई कार्रवाई, पूर्व मैनेजर से गद्दारी कराने का आरोप, कार्रवाई की तैयारी..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद स्थित “दी ग्रैंड लज्जा” होटल का संचालन करने वाली लीजधारक कंपनी डायरेक्टर और उनके पति के खिलाफ अलग-अलग विभागों में फर्जी शिकायतें कर मानसिक, आर्थिक और सामाजिक उत्पीड़न करना मालिक को महंगा पड़ गया। राज्य महिला आयोग में हुई शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने होटल मालिक गौरव जैन, उसके पिता महेश जैन और होटल के पूर्व मैनेजर अमनदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।राज्य महिला आयोग को सौंपी गई शिकायत में दीपिका इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्ट प्रतिभा सिंह ने बताया कि उन्होंने सात साल की लीज पर जुलाई 2021 में होटल उत्तरी हरिद्वार निवासी गौरव जैन से लीज पर लिया था। जिसका संचालन उनके पति देवेंद्र सिंह राघव करते हैं। बताया कि उस समय होटल में काफी काम अधूरा था, जिसे कोरोना काल के चलते रोका गया था। रजिस्टर्ड एग्रीमेंट की मांग पर गौरव के पिता महेश जैन ने महामारी का हवाला देकर टालमटोल किया। प्रतिभा देवी का कहना है कि उन्होंने दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होटल को चालू अवस्था में लाया, जिसके लिए उन्हें अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी और बैंक से लोन लेना पड़ा। मगर जब होटल व्यवस्थित ढंग से चलने लगा तो गौरव और महेश जैन के मन में लालच आ गया और उन्होंने साजिशें शुरू कर दीं। पहले किरायानामा बदलवाकर अतिरिक्त किराया थोप दिया गया, फिर धमकियां देकर जबरन होटल खाली कराने की कोशिशें शुरू हुईं। आरोप है कि गौरव जैन होटल में घुसकर कंपनी के महत्वपूर्ण दस्तावेज, डाटा और बुकिंग रिकॉर्ड पेन ड्राइव में कॉपी कर ले गया और ग्राहकों की गुमराह और भ्रमित करते हुए बुकिंग भी रद्द करवा दी। इसके बाद होटल के मैनेजर अमनदीप सिंह को पैसे का लालच देकर मिला लिया, जिसने गद्दारी करते हुए कंपनी को करीब 30 लाख रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई। आरोपियों के इशारे पर अमनदीप सिंह ने शादी समारोह की बुकिंग में हेराफेरी की और नकद पैसे की हेराफेरी की। इस मामले में बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज है और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।
—————————————प्रतिभा देवी का आरोप है कि गौरव और महेश जैन न सिर्फ बेनामी संपत्तियों के मालिक हैं, बल्कि टैक्स और जीएसटी की चोरी भी बड़े पैमाने पर करते हैं। उन्होंने दावा किया कि समाज का हवाला देकर गौरव जैन ने आबकारी विभाग में भी झूठी शिकायत की, जबकि खुद उसी संपत्ति पर लिकर बार का लाइसेंस ले रखा है। महिला आयोग को दी गई शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपियों ने जीएसटी, ईपीएफ, खाद सुरक्षा, आबकारी और रजिस्ट्रार कार्यालय समेत कई विभागों में झूठी शिकायतें दर्ज कराईं, जिससे कंपनी और उसका परिवार बर्बाद हो जाए। दिसंबर 2023 में होटल की बिजली भी कटवा दी गई, जबकि बिल नियमित रूप से अदा किया जा रहा था। प्रतिभा देवी का कहना है कि उत्पीड़न की हद इतनी बढ़ गई कि वे और उनके पति के मन में कभी-कभी आत्महत्या जैसे विचार भी आने लगे हैं। उन्होंने महिला आयोग से गुहार लगाई कि गौरव जैन, महेश जैन और अमनदीप सिंह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
—————————————
राजपत्रित अधिकारी ने की जांच……राज्य महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजपत्रित पुलिस अधिकारी से जांच करने के आदेश दिए। जिस पर सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने इस पूरे मामले की जांच की। जिसके बाद बहादराबाद थाने में गौरव जैन और महेश जैन निवासीगण कैलाश भवन भीमगोड़ा हरिद्वार और पूर्व मैनेजर अमनदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!