अपराधउत्तराखंड

चौथी शादी कर रहे दूल्हे को तीसरी पत्नी ने मंडप में पीटा, फेरों से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार..

पुलिस ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा ब्यूरो
अजब-गजब शादियों की दो अलग-अलग घटनाओं में गुपचुप तरीके से चौथी शादी कर रहे दूल्हे को उसकी तीसरी पत्नी में मंडप में चप्पलों से पीटा। जबकि एक दूसरे मामले में फेरों से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह बात छुपाने के लिए दुल्हन के परिजनों ने उसकी नाबालिग छोटी बहन को विवाह मंडप में बैठा दिया नाबालिक की शादी की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई और एनवक्त पर शादी रुकवा दी।
पुलिस के मुताबिक, यूपी के ग्राम फतापुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी एसएसबी में कुक के पद पर तैनात है। उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है। मदन शुक्रवार को अपनी चौथी शादी करने उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में आया था। शादी की भनक लगने पर मदन की तीसरी पत्नी कीर्ति सैनी भी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया। मंडप में ही चप्पलों से दूल्हे की पिटाई से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया कि पहले दो पत्नी को वह तलाक दे चुका है। तीसरी पत्नी कीर्ति को तलाक दिए बिना अब चौथी शादी करने जा रहा था। पुलिस ने शादी रुकवा दी। गदरपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, दूसरी तरफ बागेश्वर जिले के दफौट क्षेत्र से अमसरकोट क्षेत्र के एक गांव में बारात गई थी। विवाह की रस्में पूरी कराने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच स्थानीय पुलिस और वन स्टॉप सेंटर को सूचना मिली कि गांव में नाबालिग लड़की की शादी करायी जा रही है। सूचना पर पुलिस और वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची और विवाह के लिए तैयार की गई बेटी के स्कूल के कागजात की जांच की तो यह लड़की नाबालिग पायी गई। पुलिस को परिजनों ने बताया कि यह विवाह, नाबालिग की बड़ी बहन के साथ होना तय था। लेकिन दुल्हन शादी के कुछ घंटे पहले ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई। परिवार के लोगों ने लोकलाज डर से अपनी छोटी बेटी को विवाह के मंडप में बैठा दिया। टीम ने लड़की के परिजनों को समझाकर शादी रुकवा दी। काउंसलिंग के बाद लड़की के परिजनों ने लिखकर दिया कि वह अपनी बेटी का विवाह इसके बालिग होने पर ही करेंगे। लेकिन शादी की रस्में होने से पहले ही संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग की शादी रुकवा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!