पंच👊🏻नामा
वीके साबरी, हरिद्वार: ईद मिलादुन्नबी यानि पैगंबर मुहम्मद साहब के यौमे विलादत पर हरिद्वार की सामाजिक संस्था अंजुमन गुलामान ए मुस्तफा सोसायटी कुछ खास करने जा रही है। हर साल की तरह रक्तदान, बीमारों को फल बांटने जैसे नेक काम इस बार भी किए जाएंगे, अलबत्ता मुहम्मद साहब के चाहने वालों के लिए अंजुमन बड़ा सरप्राइज लेकर आई है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अकीदतमंद पैगंबर मुहम्मद साहब के मू ए मुबारक यानि दाढ़ी के बाल का दीदार कर सकेंगे। इतना ही नहीं, हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की पहनी हुई चप्पलों का दीदार भी किया जा सकेगा। हरिद्वार के होटल ग्रांड शिवा में प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए अंजुमन के सदर हाजी शफी खान व सचिव हाजी शादाब कुरैशी ने बताया कि एक अक्टूबर को जिला चिकित्सालय व रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय में मरीजों को फल बांटने के साथ-साथ चिकित्सालय को चिकित्सा उपकरण प्रदान किए जाएंगे। दो अक्टूबर को ज्वालापुर के कोटरवान स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। तीन अक्टूबर को दरगाह साबिर पाक कलियर में चारदपोशी की जाएगी। आठ अक्टूबर को मंडी का कुंआ स्थित बाबा रोशन अली शाह की दरगार पर पैगम्बर मौहम्मद साहब की दाढ़ी का बाल अकीदतमंदों की जियारत के लिए रखा जाएगा। मू ए मुबारक और साबिर पाक की चप्पलों को जियारत के लिए सैय्यद बिलाल चिश्ती पीलीभीत से लेकर पहुंचेगे। बताया कि नौ अक्टूबर को बाबा रोशन अली शाह की दरगाह से जुलूस के रूप में चादर कलियर शरीफ ले जायी जाएगी। इस दौरान लंगर तकसीम किया जाएगा। प्रेस कान्फ्रेंस में नायब सदर हाजी जमशेद खान व हाजी रफी खान, बाबर खान, कोषाध्यक्ष हाजी गुलजार अंसारी, अब्दुल रहमान खान, हाजी अतीक चौधरी, अनीस ठेकेदार, अयान सैफी, आदिल कुरैशी, गुलबहार एडवोकेट, राहिल, कालू खान, अनीस खान आदि मौजूद रहे।