वोटरों को “साइकिल और सिलाई मशीन देने का झांसा, विधायक के नाम पर जुटाए जा रहे दस्तावेज..
विधायक ने किया इनकार, आचार संहिता के बीच प्रलोभन से उठ रहे सवाल..

पंच👊नामा
रुड़की: चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी साम दाम दंड भेद की नीति अपना रहे हैं। चुनाव में शराब का चलन तो चल ही पड़ा है, साथ ही जरूरत का सामान मुहैया कराने के नाम पर भी वोटरों को लुभाने का प्रयास चल रहा है। रुड़की ब्लॉक के एक गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां मतदाताओं को साइकिल और सिलाई मशीन दिलाने का लालच देकर उनके आधार कार्ड और परिवार नकल की फोटोकॉपी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सब क्षेत्रीय विधायक के नाम पर किया जा रहा है, जबकि क्षेत्रीय विधायक ने साफ कहा है कि चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में किसी प्रकार की सरकारी सहायता नही मिल सकती जो लोग झूठी बात कहकर ऐसा कर रहे है उनपर कार्रवाई होगी।
आपको बता दे पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है, उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भी खरीद लिए है। चुनाव का प्रोग्राम घोषित होने पर उम्मीदवारों ने वोटरों की नब्ज भी टटोलनी शुरू कर दी है। रुड़की ब्लॉक के एक गाँव मे प्रधान पद के उम्मीदवार पर आरोप है कि वह ग्रामीणों को लुभाने के लिए क्षेत्रीय विधायक के नाम पर सिलाई मशीन और साइकिल दिलाने की बात कहते हुए आधार कार्ड और परिवार नकल की फोटो कॉपी मांग रहा है। बात गांव में फैली तो एक ग्रामीण ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक से फोन पर बात की, विधायक ने साफ कहा कि इस समय चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नही दी जा सकती, जो लोग सरकारी सहायता के नाम पर ग्रामीणों को गुमराह कर रहे है उनपर भी कार्रवाई होगी, उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए।