
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रौब गालिब करने के लिए अवैध असलहा रखने वाले युवक को थाना खानपुर पुलिस ने दबोच लिया। युवक के पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।खानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने बताया कि चौकी गोवर्धनपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम न्यामतपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर उर्फ आशु पुत्र रहीश, निवासी ग्राम लक्सर, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार (उम्र 19 वर्ष) बताया। युवक ने स्वीकार किया कि उसने यह असलहा शौक के लिए रखा था, लेकिन लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहा।
इंस्पेक्टर शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में समीप पाण्डेय, चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर, कांस्टेबल: बलवीर सिंह व कांस्टेबल: सुमित सिंह शामिल रहे।