धर्म-कर्महरिद्वार

“धूमधाम से संपन्न हुआ विशाल संत समागम, समाज की शिक्षा पर दिया गया जोर…

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रूड़की: अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन आश्रम सच्चा धाम ट्रस्ट हथियातल में वार्षिक सत्संग धूमधाम से आयोजित किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की आरती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए चरण छू गंगा अमृत कुंड श्री खुरालगढ़ साहिब से पहुंचे संत श्रवण दास जी व संत सतविंदर हीरा जी ने समाज की एकता पर बल देते हुए सभी से पुष्प गुच्छ की भांति एकता के सूत्र में बंधकर समाजहित में निरंतर सेवा करने की बात कहते हुए सभी से संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सभी से अपने धर्म के नाम पर अडिग होकर समाज का नाम रोशन करने की बात कही। बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ० अनिता सोनकर ने विचार रखते हुए सभी से बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के लिखित संविधान में निहित अधिकारों पर अमल करते हुए ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल कर समाज की मजबूती पर जोर देते हुए बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करने की बात कही। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र उर्फ जाती ने गुरु चरणो में नमन करते हुए सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के सानिध्य में बिताए पलो को याद करते हुए अपनी सफलता का श्रेय सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को देते हुए सभी से आधुनिक युग में उच्च शिक्षा हासिल करने की बात कही। आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एड० अनिल ओजस्वी चेयरमैन ने सभी से अपने हक अधिकारों के प्रति जागरूक होकर जुल्म व अत्याचारों का संवैधानिक तरीके से मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। कार्यक्रम की उपाध्यक्षता करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा श्री राजकुमार दास जी ने कहा कि इस मनुष्य चोले में गुरूजी का जितना भजन सुमिरन कर लिया जाए उतना ही कम है क्योंकि गुरू ही मनुष्य को सही राह दिखाकर सफलता की ओर अग्रसित करता है। उन्होने सभी से गंदे खान पीन मांस मदिरा अंडा जैसे बुरे व्यसनों को छोड़कर गुरु मार्ग पर चलने की बात कही। संचालन करते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने सभी आगंतुको का आभार जताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में भीम आर्मी राष्ट्रीय महासचिव के प्रतिनिधि बहुजन विचारक बुल्ला शाह, अभय सिंह, मित्रसेन रविदासी ग्राम प्रधान केपी सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को पटका डाल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मिशन के गणमान्य महात्माओं समेत रामपाल सिंह गौतम, नरेश दास, परमाल सिंह गोंदवाल, जगदीश फौजी, राजपाल सिंह, संजय कुमार, राजेश कुमार, धन्नू भगत, संदीप डीलर, शिवचंद, जॉनी पाल, अमरीश खुराना, जयपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, राजन, रमेश चंद, सोनू कुमार, रविंद्र कुमार, विजयपाल, इरशाद, सुजीत कुमार, सतीश भरालिया, मोहर सिंह, अश्वनी, अंकित कुमार, कुलदीप सैनी, संजय कटारिया, पत्रकार मीरा कटारिया व भावना सिंह समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!