
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने जनपद में आमजन की सुरक्षा, शांति व्यवस्था और कानून के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रभावी अभियान चलाए।
एक ओर जहां ज्वालापुर में जानलेवा चाइनीज़ मांझे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, वहीं गंगनहर क्षेत्र में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर आमजन, खासकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों को परेशान करने वाले बुलेट चालक पर कड़ी कार्रवाई की गई।
—————————————
ज्वालापुर में चाइनीज़ मांझे पर सख्ती, दुकानदारों को नोटिस व चेतावनी…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में प्रतिबंधित चाइनीज़/जानलेवा मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पतंग व मांझा बेचने वाली दुकानों की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए गए कि प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे की बिक्री पूर्णतः बंद रखी जाए।
पुलिस ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि किसी भी दुकान पर प्रतिबंधित मांझा बिकता पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ज्वालापुर पुलिस ने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं चाइनीज़ मांझे की बिक्री की जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस जानलेवा मांझे के विरुद्ध आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान खेमेन्द्र गंगवार, एसएसआई, उप निरीक्षक सोनल रावत अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल अमित गौड़, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, कांस्टेबल आलोक कुमार व कांस्टेबल कपिल कुमार गोला मौजूद रहे।
—————————————
गंगनहर में पटाखे जैसी आवाज़ करने वाली बुलेट सीज, ₹14 हजार का चालान……
दूसरी ओर कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।
शिकायत में बताया गया था कि एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक दोषपूर्ण नंबर प्लेट और रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसी तेज़ आवाज़ निकालते हुए सड़क पर उत्पात मचा रहा है, जिससे आमजन और विशेषकर स्कूल-कॉलेज के छात्र भयभीत हो रहे हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुलेट चालक को दबोच लिया। जांच में नियमों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर मोटरसाइकिल को मोटर व्हीकल एक्ट की गंभीर धाराओं में सीज कर दिया और ₹14,000 का चालान किया गया। इसके साथ ही चालक को भविष्य में इस प्रकार की हरकत दोबारा न करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई।
हरिद्वार पुलिस ने दो टूक कहा है कि आमजन की सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी भी स्तर पर कोई ढील नहीं दी जाएगी। ऐसे असामाजिक और नियम विरुद्ध कृत्यों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त अभियान जारी रहेगा।



