हरिद्वार

मूकबधिरों को “इशारों में समझाया मतदान का महत्व और तरीका..

जिला निर्वाचन विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से दिया प्रशिक्षण, किया जागरूक

पंच 👊 नामा

राहत अंसारी, हरिद्वार:
लोकतंत्र के महापर्व मतदान में मूक-बधिर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकें, इसके लिए गोविंदपुरी स्थित श्रीसाई इंस्टीट्यूट में जिला निर्वाचन विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाया। जिसमें हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, बहादराबाद, मंगलौर, ज्वालापुर, ऋषिकेश आदि विधानसभाओं के मूकबधिरजनो ने आकर प्रशिक्षण का लाभ लिया। निर्वाचन विभाग से आए 7 सदस्यीय अधिकारियो और कर्मचारियो की टीम ने मतदान स्थल में आने से लेकर मतदान तक एक एक प्रक्रियाओं का बारीकी से मूक बधिजनो को प्रशिक्षण दिया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने “लिप्स और साईन लैंग्वेज में मतदान के प्रति अवगत कराया और अधिकारियो से विभाग में एक अलग से इंटरप्रेटर लगाने की अपील की। ताकि मूक बधिरजनों का स्थाई समाधान हो सके। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा ने कहा कि मतदान को लेकर हरिद्वार में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहली बार हुआ है और हमारी संस्था का निर्वाचन विभाग को हमेशा सहयोग रहेगा।

कार्यक्रम मे शामिल अधिकारी अमरीश चौहान ने कहा कि प्रशिक्षण हेतु मौके पर ईवीएम मशीन लाकर मूक बधिरजनो से मतदान का मॉकड्रिल करवाना था लेकिन कल आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था।
डीएलएमटी अनुराग नैथानी ने कहा कि मुख्य शिक्षाधिकारी डा. विद्याशंकर चतुर्वेदी को भी कार्यक्रम आना था लेकिन उच्चाधिकारियों के फोन आने के कारण वे रास्ते मे से वापिस चले गए। मूक बधिरो को प्रशिक्षण देने के लिए मुख्य रूप से शोपाल सिंह इंस्ट्रक्टर, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य, मुकुल चौहान, ललित मोहन जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मूक बधिजनो राजेश जगतियानी, चेतन सैनी, विवेक केशवानी, अमर त्यागी, अतुल राठौर, राकेश कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र, अभय सिंह, विशु अनेजा, अभय सिंह, देव शर्मा, ओम बंसल, तरुण कुमार आदि ने मतदान की बारीखिया सीखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!