
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक विवाहिता के ससुरालियों पर टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पिलाने का आरोप लगा है। हालत बिगड़ने पर विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पथरी क्षेत्र का है और पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। वहीं, एक दूसरे मामले में बहादराबाद क्षेत्र की युवती पर लक्सर के नाबालिग लड़के को अपने घर बुलाकर जबरन निकाह पढ़वाने का आरोप लगाया गया है। लड़के के परिवार वालों ने लक्सर कोतवाली में युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, पथरी थाना क्षेत्र के गांव घिससुपुरा निवासी रियाजुल अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी दो साल पहले गांव के ही युवक से की थी। आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी के साथ मारपीट करते रहते थे। आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुरालियों ने टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि युवती में पति, सास, ससुर ने विवाहिता को डरा-धमका कर एक कागज पर भी साइन कराए। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, लक्सर निवासी दिलशाद की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया गया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 साल की युवती ने उसके नाबालिग बेटे को योजना बनाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उन्होंने उसे अपने घर बुलाया और बाइक पर युवती के साथ भेज दिया। बाद में युवती के साथ उसके बेटे को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए डरा धमकाकर उनका निकाह करा दिया। आरोप है कि निकाह की रात को ही युवती उनके घर से 95 हजार की नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती व असगर, अकरम, मुसर्रफ, नौशाद, फैयाज, मुजफ्फर, व गुफरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।