पंच👊नामा-हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में शाहपुर से शुरू होकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में निकाले गए ऐतिहासिक रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्यामपुर और लालढांग क्षेत्र में समर्थकों ने रोड शो निकालकर स्वामी यतीश्वरानंद को भारी मतों से जिताने को आह्वान किया।
जनसैलाब को देखकर गद्गद हुए स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लोग प्रलोभनों और झूठे वादों के बजाय विकास को त्वज्यो देते हैं। शनिवार को स्वामी यतीश्वरानंद ने रोड शो शाहपुर से शुरू किया और विभिन्न गांवों एवं कस्बों से गुजरते हुए लोगों से मतों की अपील करते हुए धनपुरा पहुंचे। भारी जनसैलाब के बीच स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि वादा निभाए हैं और सिर्फ विकास की उनका मकसद है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर फोकस रहा और इसी का परिणाम रहा कि जनता से रोड शो में जनता से कमल के फूल पर मतदान के लिए अपील करते हुए भारी मतों से जिताने के लिए आह्वान किया।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत ने भ्रष्टाचार कर धन संग्रह किया, जिससे अब चुनाव प्रभावित कर जनता को अंधेरे में डालना चाहता हैं, लेकिन इनके झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही भूमिधरी का अधिकार दिलाने का काम होगा। जिससे उन्हें मालिकाना हक मिलेगा और आमजन की भांति वे भी सभी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि गन्ने के भाव में 30 रूपये बढ़ाकर किसानों को फायदा दिलाने का काम हो या भुगतान, सभी समय पर कराया। क्षेत्र के मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्रमिक कार्ड हो गया मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर लाभ दिलाने का काम, सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए काम किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी के हित सुरक्षित है।
पूरे विधानसभा क्षेत्रों में निकाले गए रोड शो का प्रत्येक गांवों एवं कस्बों में जगह—जगह फूल बरसाकर भव्य स्वागत करते हुए जनता से संदेश दिया कि वे किसी के बहकावे, प्रलोभनों एवं झांसे में नहीं आने वाले हैं। जनसैलाब ने कहा कि इस बार स्वामी यतीश्वरानंद को भारी मतों से जिताने के लिए मतों का उपयोग कमल के फूल पर होगा।