
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर के शिवालिकनगर में चेहरे पर नकाब बांधकर हमला करने की घटना में पिल्ला गैंग नहीं, बल्कि डुप्लीकेट पिल्ला गैंग निकलकर सामने आया है। पता चला है कि पिछले दिनों ज्वालापुर के सैनी आश्रम में बॉबी पंवार के कार्यक्रम के दौरान आरोपियों का एक युवक से झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपियों ने पिल्ला गैंग की तर्ज पर शिवालिकनगर में हमला किया था। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को बांस के डंडों सहित गिरफ्तार कर लिया है। लेकिर मजेदार बात यह है कि अभी तक पिल्ला गैंग ही चर्चाओं में था, अब कुछ नए लड़के पिल्ला गैंग की नकल भी करने लगे हैं।
—————————————22 सितंबर को सुमित पांडेय निवासी शिवालिक नगर ने रानीपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कुछ युवक उसकी दुकान पर आए। इनमें से एक आरोपी की पहचान उसने ज्वालापुर निवासी मुन्ना के रूप में की। आरोप है कि युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट का प्रयास किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
—————————————रानीपुर कोतवाली के एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। जिस पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जेकेटी आउटर, शिवालिक नगर–देव नगर सिडकुल मार्ग पर चेकिंग के दौरान
मुख्य आरोपी निशांत यादव उर्फ मुन्ना पुत्र राजनाथ यादव निवासी गाजीपुर (हाल सुभाषनगर, ज्वालापुर) और उसके साथी अमन कुशवाह पुत्र शेषनाग कुशवाह निवासी तपोवन नगर, सुभाषनगर, ज्वालापुर को पकड़ लिया गया। दोनों से बांस के डंडे बरामद किए गए, जबकि उनकी मोटरसाइकिलें एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी गईं।
—————————————पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले ब्रह्मपुरी निवासी कन्हैया और उसके साथियों ने मिलकर निशांत यादव की पिटाई की थी। उसी विवाद में निशांत यादव अपने साथियों के साथ बदला लेने के लिए कन्हैया की तलाश में शिवालिक नगर पहुंचा। वहां सुमित पांडेय से पूछताछ को लेकर विवाद हुआ और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। पकड़़े गए दोनों आरोपी निशांत के साथी हैं।
—————————————
पुलिस टीम…..
गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत,
हेड कांस्टेबल गोपीचंद
कांस्टेबल कुंवर राणा
कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला