
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: बीते वीकेंड पर श्राद्ध के चलते उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पितृ विसर्जन और अमावस्या स्नान पर्व के लिए पुलिस में यातायात प्लान तैयार किया गया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक, प्लान के तहत बुधवार सुबह चार बजे से शहर के अंदर बड़े वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। दिल्ली मेरठ की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली और श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों को को ऋषिकुल बस अड्डे पर पार्क कराया जाएगा।

जबकि छोटे वाहन हरिराम आर्य इंटर कॉलेज की पार्किंग, पंतदीप पार्किंग व गड्ढा पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। ऋषिकेश देहरादून की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के महान जयराम मोड़ के पास पंतदीप पार्किंग में खड़े होंगे। यात्री बाहुल्य क्षेत्र में शिव मूर्ति चौक से आगे और चंडीगढ़ चौक से आगे शहर की तरफ केवल लोकल वाहनों की एंट्री होगी। ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई रिक्शा भी शिव मूर्ति चौक से आगे नहीं चलेंगे। उन्होंने बताया कि स्नान निपटने पर भीड़ कम होने तक यही व्यवस्था लागू रहेगी।