पिरान कलियर: दरगाह शरीफ पहुंचे शाहनवाज हुसैन, उत्तरकाशी आपदा में दिवंगतों के लिए मांगी दुआ..
पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है केंद्र व राज्य सरकार: शाहनवाज..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन बुधवार शाम विश्व प्रसिद्ध सूफी दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (रह.) पिरान कलियर पहुंचे। यहां उन्होंने मजार शरीफ पर चादरपोशी कर मुल्क में अमन-चैन और उत्तरकाशी त्रासदी में जान गंवाने वालों के लिए दुआएं मांगी।मीडिया से बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तरकाशी में हाल ही में जो भीषण प्राकृतिक आपदा घटी, वह बेहद दुखद है। इस हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई, उनके परिजनों के प्रति सरकार की पूरी संवेदना है। केंद्र और राज्य सरकारें राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से जुटी हुई हैं और हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि दरगाह शरीफ पर आकर उन्होंने न सिर्फ देश की तरक्की और अमन के लिए दुआ की, बल्कि उत्तरकाशी त्रासदी में दिवंगत आत्माओं की मगफिरत और उनके परिवारों को सब्र अता होने की दुआ भी मांगी।
इस दौरान दरगाह प्रबंधन कमेटी और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर राज्यमंत्री श्यामवीर सैंनी, वक्फबोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स, राज्यमंत्री व पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,मुफ़्ती वहाब, अनीश गॉड, अकरम साबरी, अजहर प्रधान, अनीस कस्सार, बेहरोज आलम, सभासद गुलफाम, मोहसीन मंसूरी, नईम मंसूरी, मास्टर तारीक हुसैन आदि मौजूद रहे।