
पंच👊नामा
शमीम खान, रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में एक शादी समारोह के दौरान उत्पन्न हुआ विवाद मंगलवार रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस झगड़े में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पठानपुरा मोहल्ले से एक बारात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर गई थी, जिसमें मोहल्ले के कई युवक भी शामिल थे।
बताया गया है कि बारात में इन युवकों का दूल्हे के कुछ मेहमानों — जो कि हापुड़ से आए थे — से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बीच-बचाव कर माहौल को शांत किया और बारात भी शाम को सकुशल वापस लौट आई।
हालांकि, इसी विवाद ने देर रात एक भयावह रूप ले लिया। रात लगभग डेढ़ बजे दूल्हे के हापुड़ निवासी मेहमान युवकों ने कथित रूप से पठानपुरा मोहल्ले के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में समर पुत्र समरदराज, ओवैस पुत्र रशीद, सलमान और समद पुत्र समरदराज गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने समर पुत्र समरदराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ओवैस की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।