हरिद्वार

जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों ने डंडे लेकर दौड़ाया, चौकी इंचार्ज के हाथ में फ्रैक्चर, पथराव की सूचना पर दौड़े कप्तान..

जलस्तर बढ़ने पर गंगा में फंसे 16 कावड़ियों की पुलिस ने बचाई जान, भागम-भाग में 350 से ज़्यादा कांवड़िये घायल, पुलिस ने भेजे अस्पताल..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कावड़ में लेकर अंतिम दिन डाक कावड़ यात्रियों के भेष में छिपे उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। चंडी देवी मार्ग के आसपास सड़क पर खड़ी गाड़ी हटवा कर जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों ने हाथ में डंडे और बेसबॉल लेकर दौड़ा लिया। इस भगदड़ के दौरान चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत नाले में गिर गए और उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। इस बीच वायरलेस पर चंडीघाट पुलिस चौकी पर कांवड़ियों के पथराव की सूचना फ्लैश होने पर पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल समेत आला अधिकारी नजीबाबाद हाईवे की तरफ दौड़ पड़े।

फाइल फोटो

मामला पथराव के बजाय पुलिसकर्मियों को दौड़ाने का निकला। इस मामले में घायल चौकी प्रभारी अशोक रावत की ओर से अज्ञात कावड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने धरपकड़ भी शुरू कर दी है। दूसरी तरफ पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते सिल्ट बहकर आने से गुरुवार रात रोकी गई गंगा का जलस्तर शुक्रवार की सुबह बढ़ाया गया। जिससे गंगा के बीच में करीब 16 कावड़िये फंस गए। उन्होंने अस्थाई पुल के लिए बनाए गए पिलर पर चढ़कर मदद की गुहार लगाई। जल पुलिस के गोताखोर और 40वीं वाहिनी पीएसी के आपदा राहत दल ने मिलकर रेस्क्यू करते हुए इन कांवड़ियों की जान बचाई। दूसरी तरफ डाक कावड़ की भागम भाग में अलग-अलग जगह पर हुए हादसों में करीब 350 से अधिक कावड़िये चोटिल हो गए। अधिकांश घायलों को पुलिस ने मदद कर अस्पताल भिजवाया। वही कांवड़ मेला संपन्न होने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह व पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने हरकी पैड़ी से गंगा जल भरकर अधीनस्थों और परिवार के सदस्यों के साथ दक्ष प्रजापति मंदिर में अभिषेक किया।
—————————————-
कांवड़ियों ने इकट्ठा होकर बोला धावा……गुरुवार की रात हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चंडी देवी मंदिर के नीचे की तरफ कावड़ियों के वाहन खड़े होने के चलते जाम लग गया। जिस पर चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी गाड़ियां हटवाने लगे। पुलिस टीम गाड़ियां हटवाते हुए रोपवे के सामने नए फोरलेन के पास पहुंची तो पीछे से गाड़ियां हटाने वाले कांवड़िये इकट्ठा होकर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया।

फाइल फोटो

करीब 60-70 कावड़ियों को हाथ में लाठी डंडे और बेस बॉल लिए अपने पीछे आता देख पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए पुलिस चौकी की तरफ दौड़े। चौकी प्रभारी अशोक रावत नाले में गिर गया ऐसा बताया गया है कि इसके बाद कावड़ियों ने उन पर पत्थर भी बरसाए। गनीमत रही कि अंधेरा होने के कारण कांवड़ियों का निशाना चूक गया। पुलिस चौकी से बचाव में अन्य पुलिसकर्मियों के आने पर कांवड़िये अपने वाहन लेकर भाग निकले। इस बीच किसी पुलिसकर्मी ने वायरलेस पर यह सूचना फ्लैश कर दी की कावड़ियों ने चंडीघाट पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया है। सूचना पर रसियाबढ़ के समीप जाम खुलवा रहे श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सुपर जोनल अधिकारी के तौर पर तैनात विजिलेंस हल्द्वानी की एएसपी कमल बिष्ट और जोनल अधिकारी सीबीसीआईडी के सीओ राकेश रावत भी मौके पर पहुंची। पथराव की सूचना पर बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल भी कई अन्य अधिकारियों के साथ चंद मिनट में ही चंडीघाट पुलिस चौकी पहुंच गए।

फाइल फोटो

पुलिस चौकी पर पथराव जैसी कोई घटना न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली और भगदड़ में गिरकर घायल हुए चौकी प्रभारी अशोक रावत को अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही उनकी तहरीर पर अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया।
—————————————-गंगा में सिल्ट बढ़ने से गुरुवार को सिंचाई विभाग ने हरकी पैड़ी जाने वाली जलधारा और गंगनहर को रोक दिया गया था। देर रात तक कवडे गंगा के बीच में ही उतरकर जैसे तैसे जल भरते रहे। इस बीच शुक्रवार की सुबह जैसे ही जलस्तर बढ़ा, बीच में घूम रहे कांवड़िये फंस गए। करीब 16 कावड़ियों ने अस्थाई पुल के लिए बनाए गए पिलर पर चढ़कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा की सूचना पर जल पुलिस के गोताखोरों और 40वीं वाहिनी पीएसी के आपदा राहत दल की टीम ने बोट से रेस्क्यू करते हुए कांवड़ियों को सुरक्षित बचा लिया।
—————————————-वही बहादराबाद में दो कावड़ियों की बाइक आपस में टकराने से पांच कावड़िये घायल हो गए। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ की सूचना पर क्षेत्र में तैनात खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर रावत और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार की टीम ने घायल कावड़ियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, बहादराबाद और जिले के अन्य थाना क्षेत्र में जल लेकर दौड़ने पर 350 से अधिक कांवड़िये अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हो गए। कावड़ मेला लगभग समाप्ति की ओर है। आज दोपहर बाद तक यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।इस बीच कावड़ मेला संपन्न होने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने हर की पैड़ी से गंगा जल भरकर दक्ष प्रजापति मंदिर में अभिषेक किया। दोनों अधिकारियों में कावड़ मेला सकुशल संपन्न करने पर मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों और जवानों को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!