पंच👊🏻नामा
रुड़की: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ियों को मंगलौर क्षेत्र में एक कार की साइड लग जाने पर बवाल हो गया। कांवड़ियों ने आरोपी कार चालक को घेर लिया और कावड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं गुस्से में कावड़ियों ने तोड़फोड़ करते हुए कार भी पलट दी और उसमें आग लगाने का प्रयास भी किया। पुलिस और स्थानीय निवासी ने मिलकर हंगामा शांत कराया और नई कावड़ मंगाते हुए आक्रोशित कावड़ियों को शांत कराया। कुल मिलाकर पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा बवाल होनेेे से टल गया पुलिस के मुताबिक कावड़ यात्रियों का एक दल हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर की ओर लौट रहा था। मंगलौर में गुड़ मंडी के बाहर एक कार साइड लग गई और कावड़ियों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार चालक की पिटाई करते हुए तोड़फोड़ कर दी और कार भी पलट दी। स्थानीय लोग बीच बचाव में आए और चालक की जान बचाई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी भी मौके पर पहुंच गए और कावड़ यात्रियों से बातचीत करते हुए नई कावड़ मंगा कर उन्हें सौंपी। तब कावड़ यात्री गंतव्य को रवाना हुए और पुलिस ने राहत की सांस ली। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है, हालांकि घटना में कार का काफी नुकसान हुआ है।“बाल-बाल बची महिला…….
रुड़की: तोड़फोड़ करते हुए कार को पलट दिया और आग लगाने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हंगामा होने पर कांवड़ियों ने कार चालक को नीचे उतार लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। कार में सवार एक महिला को स्थानीय लोगों ने नीचे उतारकर कांवड़ियों के गुस्से से बचाया। इसके बाद कांवड़ियों ने लाठी डंडाें बरसा कर कार में जमकर तोड़फोड़ की। कार में आग लगाने का प्रयास कर रहे कांवड़ यात्रियों को जैसे तैसे पुलिस ने रोक लिया और पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ा मामला होने से टल गया।कार में की तोड़फोड़…..
रुड़की: बढ़ेडी राजपूताना में एक स्विफ्ट कार की साइड बुलंदशहर निवासी कावड़िये से टकरा गई, जिसमे कावड़िये के पैर में चोट लग गई। घटना के बाद आक्रोशित कावड़ियों ने कार चालक के साथ मारपीट करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगो ने बमुश्किल चालक को बचा लिया। वही गुस्साए कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कावड़ियों को समझाते हुए घायल कावड़िये को अस्पताल भिजवाया गया और स्थिति को सामान्य किया। बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने टीम के साथ मिलकर हंगामा शांत करा दिया था।