आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य और इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर..
ज्वालापुर नशामुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी और हरिद्वार ब्लड वॉलंटियर्स की साझा पहल..

पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य और हजरत इमाम हुसैन की याद में रविवार को ज्वालापुर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ज्वालापुर नशामुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी और हरिद्वार ब्लड वॉलंटियर्स के साझा प्रयास से यह शिविर ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में यह कैंप लगाया गया है।
जिसमें हरिद्वार ब्लड बैंक की टीम मौजूद है। बड़ी संख्या में युवा कैंप में रक्तदान करने पहुंच रहे हैं।
ज्वालापुर सहित शहर के कई इलाकों में स्मैक का नशा बहुत तेजी से युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसलिए ज्वालापुर के कुछ जागरुक युवाओं ने मिलकर समिति का गठन किया।
समिति रोजाना घूम-घूमकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करती आ रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य और मोहर्रम को देखते हुए हजरत इमाम हुसैन की याद में समिति ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
जिसमें बड़ी संख्या में नौजवानों ने रक्तदान कर स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद किया। परवेज आलम और उनकी पत्नी रुखसार दोनों ने एक साथ रक्तदान किया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी ने भी रक्तदान शिविर में पहुँच बल्डडोनेट किया, और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
रक्तदान को लेकर उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई दिव्यांगजनों और शहर के दूसरे इलाकों से भी युवाओं ने ज्वालापुर पहुंचकर रक्तदान किया।
समिति के संयोजक सरफराज खान व राव बिट्टू, अध्यक्ष मुबारिक अली, सचिव कादर खान, कोषाध्यक्ष अतीक खान, उपाध्यक्ष मेहताब आलम, अकरम केजरीवाल, राव शब्बन इकराम, कादिर व हरिद्वार ब्लड वॉलंटियर्स के संयोजक अनिल अरोड़ा व उनकी टीम कैंप में व्यवस्थाएं संभाल रही है। जिसका उद्देश्य देश और कर्बला के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। इस शिविर में बड़ी संख्या में युवा रक्तदान कर रहे हैं। शाम 4 बजे तक 150 लोगो ने रक्तदान किया।