अपराधहरिद्वार

किराएदार की बेटी पर बुरी नजर रखता था मकान मालिक, हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप..

पुलिस ने मकान मालिक व पत्नी समेत तीन पर दर्ज किया हत्या का मुकदमा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
बबलू खान:- हरिद्वार: एक मकान मालिक पर किराएदार की बेटी पर बुरी नजर रखने और “हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी मकान मालिक उसकी पत्नी और दोस्त के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से ग्राम चंद्रपुरी बांगर कानपुर जिला हरिद्वार निवासी अनिरुद्ध ने कोर्ट में शिकायत देकर बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। कुछ महीने पहले ही उसने शंकर नगर में राकेश का मकान किराए पर लिया था। आरोप लगाया कि मकान मालिक राकेश और उसका एक साथ ही दीपू अक्सर शराब पीकर उसके घर में घुस आते और उसके दोनों बेटियों पर बुरी नजर रखते थे।

कई बार दोनों ने बेटियों के साथ छेड़छाड़ भी की। लेकिन किराया एडवांस में जमा होने के कारण वह कमरा खाली नहीं कर पा रहा था। अगस्त के महीने में वह गांव से होकर लौटा तो घर से सामान चोरी होने के बात भी सामने आई थी। आरोप है कि नौ सितंबर को राकेश और उसकी पत्नी सोनिया व दीपू ने उसकी बेटियों को धमकी दी कि अगर मकान खाली नहीं किया तो जान से मार देगा। उसी दोपहर एक रिश्तेदार रामधन ने उन्हें फोन कर बताया कि उसकी बड़ी बेटी निशा की मौत हो गई है और उसका शव फांसी पर लटका हुआ है। वह आनन-फानन में खानपुर से लौटा। आरोप लगाया कि उसकी बेटी के कपड़े फटे हुए थे और कमरे में ऐसा कोई फर्नीचर मौजूद नहीं था, जिससे वह खुद फांसी का फंदा लगा सके। आरोप लगाया कि राकेश उसकी पत्नी सोनिया व साथी दीपू ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। जिससे आत्महत्या माना जाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया इसलिए कोर्ट में उसने शिकायत दी। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!