
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: किसानों के खेतों से चोरी की वारदातों से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। झबरेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों के गिरेबां तक हाथ डाला और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से जनरेटर का एल्टीनेटर, स्टार्टर और इन्वर्टर की बैटरी बरामद की है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किसानों से जुड़ी समस्या को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में गठित टीम ने दोनों मामलों का खुलासा करते हुए आरोपी अंकुश पुत्र महेन्द्र निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर और आलोक पुत्र रुप सिंह निवासी अलावलपुर को दबोच लिया।
थानाध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह राणा, कानि0 देवेश, कानि0 सुरेन्द्र और कानि0 अनिल की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर सटीक फील्डिंग लगाकर आरोपियों को धर दबोचा।
गौरतलब है कि 17 सितंबर को थाना झबरेड़ा क्षेत्र से अलग-अलग किसानों द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। भगतोवाली निवासी शाहिद अली का जनरेटर एल्टीनेटर चोरी हो गया था, वहीं छावनी मोहल्ला निवासी संजीव सैनी के खेत से स्टार्टर और इन्वर्टर की बैटरी गायब कर दी गई थी। दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई और आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।



