हरिद्वार
देर रात वार्डों के आरक्षण की सूची भी जारी, मोहल्ले के दर्जनों नेताओं के अरमान भी पानी-पानी..
जिलाधिकारी ने देर रात जारी की जनपद के सभी निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शासन से नगर निगम, पालिका और पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की सूची जारी होने के बाद देर रात जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार जनपद के सभी निकायों के वार्डो से जुड़ी आरक्षण सूची भी जारी कर दी। इस सूची से भी मोहल्ले के कई दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर गया है। कई ऐसे वार्डों में इस बार महिलाएं चुनकर निकायों में पहुंचेंगे जहां पिछले काफी समय से पुरुष सभासद या पार्षद बनते आ रहे थे। इसके अलावा कई महिला आरक्षित वार्डों को इस बार अनारक्षित घोषित किया गया है। कुल मिलकर आरक्षण सूची से दावेदारों का गणित गड़बड़ा गया है। आरक्षण सूची के अनुसार अब वार्डों में कुछ नए दावेदार भी उभर कर सामने आने की उम्मीद है।